Delhi Blast: मुज्जमिल के गिरफ्तार होते ही डॉ. उमर और बिलाल ने तोड़ दिया था टैब; दिल्ली धमाके में नया खुलासा
फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से सामने आए व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल के तहत डॉ. मुज्जमिल के गिरफ्तार होते ही सबूत मिटाने की कार्रवाई अन्य संदिग्ध आतंकियों ने शुरू कर दी थी। एनआईए ने यूनिवर्सिटी परिसर में डॉ. उमर के कमरे में तोड़े गए एक टैबलेट के पार्ट्स बरामद किए हैं। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो डॉ. मुज्जमिल के गिरफ्तार होने के बाद डॉ. उमर और बिलाल ने ये टैब तोड़ा था। इस टैब में बिलाल जसीर वानी ने मोडिफाई ड्रोन व रॉकेट बनाने के स्कैच रखे हुए थे। इसके अलावा भी आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी कई अहम जानकारियां इस टैब में भी, जिसके चलते इसे आरोपियों ने तोड़ा था।
#CityStates #Faridabad #DelhiNcr #DelhiBlast #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 07:32 IST
Delhi Blast: मुज्जमिल के गिरफ्तार होते ही डॉ. उमर और बिलाल ने तोड़ दिया था टैब; दिल्ली धमाके में नया खुलासा #CityStates #Faridabad #DelhiNcr #DelhiBlast #VaranasiLiveNews
