Uttarakhand News: अल्ट्रासाउंड ठप, बैरंग लौटीं गर्भवतियां

पिथौरागढ़जिले में बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों और गर्भवतियों पर भारी पड़ रही हैं। जिले में फिर से अल्ट्रासाउंड ठप हो गए हैं। एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर जाने से दिक्कत बढ़ गई हैं। जिले के विभिन्न हिस्सों से गर्भवतियां अल्ट्रासाउंड कराने के लिए महिला अस्पताल पहुंचीं। रेडियोलॉजिस्ट न होने से इन्हें बैरंग लौटना पड़ा। अब इस वर्ष के अंत तक जिले के किसी भी सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं हो सकेंगे। दरअसल, जिला अस्पताल में ही एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती है। यही रेडियोलॉजिस्ट जिले भर के मरीजों का अल्ट्रासाउंड करते हैं। महिला अस्पताल में जिले भर की गर्भवतियों का हर सप्ताह बुधवार और शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड करने की व्यवस्था की गई है। इन दो दिनों में जिले भर की 120 से अधिक गर्भवतियां अल्ट्रासाउंड के लिए पहुंचती हैं। शुक्रवार को भी जिले के विभिन्न हिस्सों से गर्भवतियां लंबा सफर तय कर अल्ट्रासाउंड के लिए महिला अस्पताल पहुंची। रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर जाने से यहां अल्ट्रासाउंड नहीं हो सके और गर्भवतियों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक रेडियोलॉजिस्ट अब नए साल में ही वापस लौटेंगे। ऐसे में अब जिले में अल्ट्रासाउंड ठप हो गए हैं इसकी मार मरीज और गर्भवतियां सहने के लिए मजबूर हैं। गंगोलीहाट में मशीन खराब होने से नहीं हुए अल्ट्रासाउंड पिथौरागढ़। गंगोलीहाट सीएचसी में लाखों रुपये खर्च कर अल्ट्रासाउंड मशीन खरीदी गई है इसका रेडियोलॉजिस्ट के अभाव में संचालन नहीं हो रहा है। बीते सप्ताह स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय स्तर पर गर्भवतियों का अल्ट्रासाउंड करने के लिए निजी रेडियोलॉजिस्ट को सीएचसी भेजा। वर्षोंसे पड़ी मशीन चालू नहीं हुई और यहां अल्ट्रासाउंड नहीं हो सके। अब विभाग को जंक खा चुकी मशीन को ठीक करने के लिए तकनीशियन बुलाने पड़े हैं। गर्भवतियों को नहीं मिली रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश की जानकारी पिथौरागढ़। इसे बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाएं कहें या लापरवाही, जब विभाग रेडियोलॉजिस्ट के न होने की जानकारी गर्भवतियों तक नहीं पहुंचा सका। अल्ट्रासाउंड के लिए तय दिन जिले के विभिन्न हिस्सों से कई गर्भवतियां महिला अस्पताल पहुंचीं। सभी घंटों रेडियोलॉजिस्ट के आने का इंतजार करतीं रहीं। बाद में उन्हें मालूम पड़ा कि रेडियोलॉजिस्ट अवकाश पर चले गए हैं। ऐसे में उनका समय और धन दोनों बर्बाद हुआ। केस एक मदकोट क्षेत्र के कैलाश सिंह ने कहा कि वह पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराने महिला अस्पताल पहुंचे। यहां पहुंचकर मालूम पड़ा कि रेडियोलॉजिस्ट नहीं आएंगे। कहा कि अब उन्हें बैरंग घर वापस लौटना पड़ा। केस दो थल क्षेत्र की प्रेमा ने बताया कि वह अल्ट्रासाउंड कराने सुबह ही महिला अस्पताल पहुंच गई। उन्हें यहां रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर जाने की जानकारी मिली। अब उन्हें 60 किलोमीटर का लंबा सफर कर घर लौटना होगा। रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर जाने से दोनों अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड बंद हैं। उनके अवकाश से लौटने पर व्यवस्था पटरी पर आएगी। गंगोलीहाट सीएचसी में खराब अल्ट्रासाउंड मशीन को ठीक करने के लिए तकनीशियन बुलाए गए हैं। - डॉ. एसएस नबियाल, सीएमओ, पिथौरागढ़

#CityStates #Pithoragarh #UttarakhandNews #UkNews #PithoragarhNews #HealthNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 16:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand News: अल्ट्रासाउंड ठप, बैरंग लौटीं गर्भवतियां #CityStates #Pithoragarh #UttarakhandNews #UkNews #PithoragarhNews #HealthNews #VaranasiLiveNews