Baba Yaga Drone: रात में निकलती है, हवा में शिकार करती है... इस 'उड़ती चुड़ैल' से क्यों कांप रहे रूसी सैनिक?
यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग में हथियारों की तकनीक तेजी से बदल रही है। युद्ध की शुरुआत में जहां तुर्की के 'बायराक्तर' ड्रोन की चर्चा थी, वहीं अब मैदान-ए-जंग में 'बाबा यागा' (Baba Yaga) का खौफ छाया हुआ है। ये ड्रोन तेजी से यूक्रेन की रक्षा रणनीति का अहम हिस्सा बनते जा रहे हैं। ये हैवी बॉम्बर ड्रोन रूस की सेना के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन गए हैं। आइए जानते हैं बाबा यागा ड्रोन्स इतने खतरनाक क्यों हैं। बाबा यागा ड्रोन क्या हैं स्लाविक लोककथाओं में बाबा यागा एक डरावनी चुड़ैल बताया गया है, जो रात के अंधेरे में तबाही मचाती है। यही वजह है कि रूस ने इन ड्रोन को यह नाम दिया है। इस कैटेगरी में वैंपायर, R18, नेमेसिस और काजान जैसे कई ड्रोन शामिल हैं, जिन्हें अलग-अलग यूक्रेनी कंपनियों ने तैयार किया है। बाबा यागा ड्रोन को असल में खेती के कामों के लिए विकसित किया गया था। इस ड्रोन की भारी सामान ले जाने की क्षमता ने ही यूक्रेनी सैनिकों को आकर्षित किया और अब इसका बड़े स्तर पर हमलों को अंजाम देने में इस्तेमाल हो रहा है।
#TechDiary #National #Drones #RussiaUkraineWar #BomberDrones #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 15:10 IST
Baba Yaga Drone: रात में निकलती है, हवा में शिकार करती है... इस 'उड़ती चुड़ैल' से क्यों कांप रहे रूसी सैनिक? #TechDiary #National #Drones #RussiaUkraineWar #BomberDrones #VaranasiLiveNews
