UKPSC Exam Calendar 2023: उत्तराखण्ड राज्य लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेण्डर, जानें कब-कौन एग्जाम

UKPSC Exam Calendar 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने साल 2023 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। विभिन्न पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथियों के संबंध में सूचना जारी की गई है। परीक्षा कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं। यूकेपीएससी परीक्षा कैलेंडर में अगले साल जनवरी से दिसंबर तक निर्धारित सभी परीक्षाएं शामिल हैं। यूकेपीएससी कंबाइंड अपर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 02 जुलाई को आयोजित की जाएगी, जबकि लोअर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी। यूकेपीएससी कंबाइंड इंजीनियरिंग परीक्षा 2023 13 अगस्त को निर्धारित की गई है।परीक्षा कैलेंडर में पटवारी, लेखपाल, वन रक्षक, सहायक लेखाकार, जेल वार्डन, कनिष्ठ सहायक पदों आदि की तिथियां भी शामिल हैं। कुल 32 परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेण्डर जारी किया गया है। इसके अन्तर्गत शासन से प्राप्त यूकेएसएसएससी की कुल 15 परीक्षाओं को भी परीक्षा कलेण्डर में शामिल किया गया है।बता दें कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण परीक्षाओं पीसीएस परीक्षा 2023, लोवर पीसीएस परीक्षा 2023, सिविल जज जू.डि. परीक्षा 2023, आरओ, एआरओ परीक्षा 2023 एवं जेई परीक्षा 2023, वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा 2023, एपीएस परीक्षा 2023 आदि के संदर्भ में आयोग ने कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। जानकारी के मुताबिक लगभग 5,700 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के परीक्षा कलेण्डर में विभिन्न परीक्षा तिथियों का निर्धारण करते समय संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी परीक्षा तिथियों को बाकायदा ध्यान में रखा गया है। जिससे परीक्षाओं की तिथियों का आपस में क्लैश न हो।

#Education #National #UkpscReleased2023ExamCalendar #Psc.uk.gov.in #UkpscExamCalendar2023 #LowerPcsPrelimExam2023 #UkpscExamCalendar #UkpscCombinedUpperPcsPrelimExam2023 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 14:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UKPSC Exam Calendar 2023: उत्तराखण्ड राज्य लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेण्डर, जानें कब-कौन एग्जाम #Education #National #UkpscReleased2023ExamCalendar #Psc.uk.gov.in #UkpscExamCalendar2023 #LowerPcsPrelimExam2023 #UkpscExamCalendar #UkpscCombinedUpperPcsPrelimExam2023 #VaranasiLiveNews