मुंबई: ट्रैफिक की वजह से छूट गई फ्लाइट? यह कैब कंपनी देगी 7500 रुपये का कवर, जानिए कैसे करें क्लेम

मुंबई में कभी खत्म न होने वाले रोडवर्क और भीषण ट्रैफिक ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शहर में करीब 701 किलोमीटर लंबी सड़कें खुदाई के चलते अधूरी पड़ी हैं, जिससे हर दिन हजारों लोग जाम में फंस रहे हैं। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) को नए खुदाई प्रोजेक्ट्स पर रोक लगानी पड़ी ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके। यही ट्रैफिक उबर और अन्य टैक्सी ड्राइवरों के लिए भी सिरदर्द बना हुआ है। देर से पहुंचने के कारण उन्हें गुस्साए यात्रियों का सामना करना पड़ता है, जिससे कई बार झगड़े और रोड रेज की घटनाएं भी हो जाती हैं। इसी परेशानी को देखते हुए, उबर ने यात्रियों के लिए एक खास मिस्ड फ्लाइट कनेक्शन कवर नाम की बीमा योजना शुरू की है। जिससे ट्रैफिक के कारण छूटने वाली फ्लाइट्स का मुआवजा मिल सके। यह भी पढ़ें -Holi:क्या आपको यह चिंता सता रही है कि कहीं होली में कार पर दाग न लग जाए तो अपनाएं ये असरदार तरकीबें यह भी पढ़ें -Chennai Parking Rules:कार खरीदने की बना रहे हैं योजना CUMTA की नई नीति के तहत आपको पहले पार्किंग की जगह चाहिए

#Automobiles #National #Mumbai #Uber #CabService #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 13, 2025, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मुंबई: ट्रैफिक की वजह से छूट गई फ्लाइट? यह कैब कंपनी देगी 7500 रुपये का कवर, जानिए कैसे करें क्लेम #Automobiles #National #Mumbai #Uber #CabService #VaranasiLiveNews