Hapur News: सगी बहनों के साथ दो युवकों ने किया यौन शोषण

धौलाना। थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव निवासी दो सगी बहनों को दो युवक बहला फुसलाकर गाजियाबाद के दो अलग-अलग होटलों में ले गए। आरोप है कि दोनों युवकों ने दोनों का यौन शोषण किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने दोनों की अश्लील वीडियो भी बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने दोनों के साथ कई बार यौन शोषण किया। इस संबंध में पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर दी है।गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि वर्ष 2024 से उनकी दो पुत्रियां गाजियाबाद के डासना स्थित एक कॉलेज में बीबीए का कोर्स कर रही हैं। उनकी पुत्रियां रोजाना की तरह गांव से निजी वाहन से कॉलेज आना जाना करती हैं। गांव का ही एक युवक उनकी बड़ी पुत्री व दूसरे गांव का दूसरा युवक उनकी छोटी पुत्री को बहला फुसलाकर गाजियाबाद के दो अलग-अलग होटलों में ले गए। आरोप है कि दोनों युवकों ने उनकी पुत्रियों के साथ यौन शोषण किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण में एक युवक के चाचा का पूरा सहयोग प्राप्त है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

#TwoYouthsSexuallyAssaultedTheirRealSisters #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 21:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: सगी बहनों के साथ दो युवकों ने किया यौन शोषण #TwoYouthsSexuallyAssaultedTheirRealSisters #VaranasiLiveNews