Meerut News: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

परीक्षितगढ़-किठौर मार्ग पर गांवड़ा गांव के समीप हुआ हादसासंवाद न्यूज एजेंसीपरीक्षितगढ़ (मेरठ)। परीक्षितगढ़-किठौर मार्ग पर गांव गांवड़ा के समीप मंगलवार को अपराह्न 3:00 बजे पिकअप गाड़ी ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। समाचार लिखे जाने तक हादसे की तहरीर नहीं दी गई थी। प्रयागराज के गांव बड़ी बगिया निवासी आकाश (20) पुत्र बबलू परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव कैलीरामपुर निवासी राहुल पुत्र रोहताश के यहां करीब 10 दिन से अपनी बहन महिमा से मिलने आया हुआ था। गांव आलमगीरपुर बढ़ला 8 निवासी समीर सैफी (31) पुत्र रहीमुद्दीन राहुल के मकान पर फर्नीचर का काम कर रहा है। मंगलवार को अपराह्न 3:00 बजे फर्नीचर कारीगर समीर सैफी और आकाश परीक्षितगढ़ से सामान खरीदकर गांव कैलीरामपुर जा रहे थे। वह दोनों परीक्षितगढ़-किठौर मार्ग गांव गांवड़ा के समीप पहुंचे तो किठौर की तरफ से आ रही पिकअप गाड़ी ने उनकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार उछलकर सड़क के दूसरी ओर जाकर गिरे। हादसे में बाइक सवार आकाश और समीर सैफी की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक समीर चला रहा था। पुलिस ने दोनों शवों काे मोर्चरी को भेज दिया। हादसे के बाद चालक पिकअप को घटनास्थल पर छोड़कर भाग गया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी व बाइक की जांच की। सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह का कहना है कि हादसे में दो युवकों की मौत हुई। परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। ----------तीन भाइयों में सबसे छोटा था समीरमृतक समीर सैफी शादीशुदा था। वह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी पत्नी शबनूर, पुत्र अजीम (7), इनाया (5), सनाया (3), मां सरवरी, पिता रहीमुद्दीन व उसके दो भाई सईमुद्दीन, अमरदीन के अलावा अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। वहीं, आकाश अविवाहित था और दो भाइयों में सबसे बड़ा था। मां, पिता बबलू व छोटा भाई विवेक है। पेड़ से टकराई पिकअप, चालक की बची जानबाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई जिससे गाड़ी खाई में पलटने से बाल-बाल बची। अगर पेड़ से न टकराई होती तो गाड़ी चालक की भी जान जा सकती थी। पुलिस गाड़ी चालक की पहचान कर रही है। बाइक सवारों ने नहीं पहन रखा था हेलमेंटप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क हादसे में जान गंवाने वाले बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। अगर हेलमेट पहने हुए होते तो दोनों की शायद जान बच सकती थी। फोरेंसिक टीम बाइक की जांच करती हुई।(परीक्षितगढ)

#TwoYouthsRidingABikeDiedInACollisionWithAPickup #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 21:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत #TwoYouthsRidingABikeDiedInACollisionWithAPickup #VaranasiLiveNews