Pilibhit News: रात में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में दो युवकों की मौत, एक घायल

पीलीभीत जिले में बुधवार रात दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में बरखेड़ा थाना के गांव बस्थना निवासी गोकरनदास और माधोटांडा के गांव जमुनिया निवासी गुलाब सिंह की मौत हो गई। एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराया। पहला हादसा बुधवार की रात शहर कोतवाली क्षेत्र में चंदोई मार्ग पर हुआ। बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बस्थना निवासी गोकरन दास (35) पुत्र होरीलाल गांव के ही एक युवक के साथ बाइक से दहगला जा रहे थे। इसी दौरान चंदोई मार्ग पर अचानक उनकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। हादसे में गोकरन दास गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक विवाहित था। उसका 12 वर्षीय पुत्र भी है। गजरौला क्षेत्र में हुआ दूसरा हादसा दूसरा हादसा गजरौला क्षेत्र की रिछौला चौकी के पास हुआ। पीलीभीत की ओर से आ रही एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार गुलाब सिंह (30) पुत्र पूरनलाल निवासी जमुनिया थाना माधोटांडा और जसपाल (28) पुत्र हेमराज गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल आते समय गुलाब सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि मामलों में तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

#CityStates #Pilibhit #RoadAccident #MenDied #Bike #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 18:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: रात में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में दो युवकों की मौत, एक घायल #CityStates #Pilibhit #RoadAccident #MenDied #Bike #VaranasiLiveNews