UP: छत पर खेलते समय गिरे दो मासूम...परिजनों में मच गई चीखपुकार, एक की माैत; दूसरे की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के कासगंज के दो अलग-अलग गांवों में सोमवार को छत पर खेलते समय मासूम गिर गए। इससे एक छह वर्षीय बालक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पहली घटना अमांपुर थाना क्षेत्र के गांव रेखपुर की है। गांव निवासी असमीन का पुत्र वियान (6) सोमवार की सुबह करीब 11:45 बजे अपने घर की छत पर खेल रहा था। खेलते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह छत से सड़क पर जा गिरा। सिर में गहरी चोट लगने के कारण लहूलुहान हो गया। परिजन आनन-फानन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और गांव ले गए। दूसरा हादसा भी इसी थाना क्षेत्र के गांव सैलई का है। गांव निवासी अनिल का पुत्र रजत (6) सुबह करीब 10 बजे छत पर खेल रहा था। वह खेलते समय अचानक पड़ोसी के घर के आंगन में जा गिरा। मासूम के गिरने की आवाज सुनकर परिजन दौड़ पड़े। परिजन ने उसे अचेत अवस्था में उठाया और तत्काल जिला अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
#CityStates #Kasganj #ChildFallingFromRoof #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:44 IST
UP: छत पर खेलते समय गिरे दो मासूम...परिजनों में मच गई चीखपुकार, एक की माैत; दूसरे की हालत गंभीर #CityStates #Kasganj #ChildFallingFromRoof #VaranasiLiveNews
