जालंधर में हादसा: फैक्टरी में कंटेनर गिरने से महिला समेत तीन की मौत, कई घायल; 10 दिन पहले काम पर आई थी सिम्मी

जालंधर के धोगड़ी रोड पर स्थित मैक च्वाइस टूल फैक्टरी में एक बड़ा हादसा हुआ है। फैक्टरी परिसर में अचानक भारी कंटेनरगिरने से तीन लोगों मौत हो गई, जबकि 9 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में एक महिला भी शामिल है, जिससे हादसे के बाद अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, गदईपुर स्थित विशाल टूल संचालक की दूसरी यूनिट धोगड़ी रोड पर मैक च्वाइस टूल के नाम से है, जिसके संचालक केशव शूर बताए जा रहे हैं। फैक्टरी में काम के दौरान अचानक भारी कंटेनरगिर पड़ा, जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए। हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान सिम्मी के रूप में हुई है, जिसे फैक्टरी में काम करते हुए महज 10 दिन ही हुए थे। परिजनों ने बताया कि सिम्मी के पति का पहले ही निधन हो चुका है और वह अपने दो छोटे बच्चों की जिम्मेदारी अकेले संभाल रही थी। इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना की सूचना लोगों ने तुरंत पुलिस को दी, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। वहीं फैक्टरी के स्टाफ सदस्य अस्पताल पहुंच गए हैं, जबकि फैक्टरी मैनेजर ने मीडिया के सामने आने से इनकार कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, दो घायलों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। इस हादसे ने फैक्टरी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और क्षेत्र में शोक का माहौल है। एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं। हादसा फैक्टरीमें काम करते समय हुआ। डॉक्टरों के अनुसार घायलों में से दो की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।एसएसपी ने बताया कि अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक लोगों के परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

#Crime #Jalandhar #Chandigarh-punjab #Accident #Factory #Punjab #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 18:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जालंधर में हादसा: फैक्टरी में कंटेनर गिरने से महिला समेत तीन की मौत, कई घायल; 10 दिन पहले काम पर आई थी सिम्मी #Crime #Jalandhar #Chandigarh-punjab #Accident #Factory #Punjab #VaranasiLiveNews