Ghazipur Triple Murder: दो इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली; अब तक दबोचे गए पांच आरोपी
गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें तिहरे हत्याकांड में आरोपी व 50-50 हजार रुपये के इनामी अमन सिंह व अरविंद सिंह गोली लगने से घायल हो गए। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचा, खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। अब तक इस मामले में कुल पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। जिसमें तीन आरोपियों को पुलिस ने मुडभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर सतर्क हुई पुलिस जमानिया सीओ अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार की रात गहमर थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तिहरे हत्याकांड में वांछित अभियुक्त ग्राम भटपुरवा स्थित बगीचे में छिपे हुए हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग सीओ ने बताया कि खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में संतुलित जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक अभियुक्त के दाहिने पैर और दूसरे के दोनों पैरों में गोली लगी। दोनों को घायल अवस्था में सीएचसी भदौरा भेजा गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अमन सिंह (19) और अरविन्द सिंह (22), निवासी ग्राम गहमर पट्टी खेलूराय, थाना गहमर के रूप में हुई है। पुलिस ने मुठभेड़ और बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इसे भी पढ़ें;Azamgarh News: लाठी-डंडे से पीट- पीटकर युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम; पुलिस के हस्तक्षेप पर माने ये हुई थी घटना बता दें कि बीते 24 दिसंबर की रात दो गुटों में हुई जंग में तीन युवकों विक्की सिंह, सौरभ सिंह और अंकित सिंह की हत्या कर दी गई थी। हत्या करने के बाद आरोपियों ने बेरहमी से शवों को तालाब में फेंक दिया था। दो शव 25 दिसंबर को ही बरामद किए गए। जबकि तीसरे युवक की काफी तलाश की गई, जिसके बाद तालाब का पानी निकालने के बाद 30 दिसंबर को शव मिला। इस मामले में पुलिस ने विक्की के भाई की तहरीर पर 25 दिसंबर को 12 नामजद के अलावा कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
#CityStates #Ghazipur #Varanasi #UttarPradesh #GhazipurNews #GhazipurTripleMurder #GhazipurPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 16:17 IST
Ghazipur Triple Murder: दो इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली; अब तक दबोचे गए पांच आरोपी #CityStates #Ghazipur #Varanasi #UttarPradesh #GhazipurNews #GhazipurTripleMurder #GhazipurPolice #VaranasiLiveNews
