Una News: भैरा में एनएच पर दो वाहनों की टक्कर, कोई हताहत नहीं

संवाद न्यूज एजेंसी बडूही (ऊना)। उपमंडल अंब के भैरा क्षेत्र में चंडीगढ़–धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। सौभाग्यवश इस हादसे में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ और किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक पिकअप वाहन अंब से घरेलू सामान लेकर भैरा की ओर जा रहा था। जैसे ही पिकअप चालक भैरा में सड़क किनारे स्थित एक मकान की ओर मुड़ने लगा, पीछे से अंब की ओर आ रही एक कार पिकअप से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप वाहन सड़क किनारे पलट गया, जबकि कार को भी गंभीर नुकसान पहुंचा। हादसे के बाद कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों में सवार लोगों को बाहर निकाला। सभी सुरक्षित रहे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु किया गया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण अचानक मोड़ और पीछे से आ रहे वाहन द्वारा समय पर ब्रेक न लगाना बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने कहा कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है।

#TwoVehiclesCollideOnNHInBhaira #NoCasualties #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 19:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: भैरा में एनएच पर दो वाहनों की टक्कर, कोई हताहत नहीं #TwoVehiclesCollideOnNHInBhaira #NoCasualties #VaranasiLiveNews