Una News: खनन करते दो ट्रैक्टर पकड़े, 10,230 रुपये का किया चालान

थानाकलां (ऊना)। पुलिस प्रशासन ने खनन पर शिकंजा कसते हुए दो ट्रैक्टरों का चालान किया है। यह कार्रवाई खनन अधिनियम के तहत की गई। जानकारी के अनुसार ये ट्रैक्टर बिना वैध अनुमति के खनन सामग्री ले जा रहे थे। पुलिस जांच के दौरान दस्तावेजों में अनियमितता पाई गई। इस पर कुल 10,230 रुपये का चालान किया गया। थाना प्रभारी रोहित चौधरी ने बताया कि दोनों ट्रैक्टरों का मौके पर ही चालान किया गया और उनसे जुर्माना वसूला गया। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे खनन संबंधी नियमों का पालन करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

#TwoTractorsCaughtWhileMining #ChallanedForRs10 #230 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 03, 2025, 16:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: खनन करते दो ट्रैक्टर पकड़े, 10,230 रुपये का किया चालान #TwoTractorsCaughtWhileMining #ChallanedForRs10 #230 #VaranasiLiveNews