Haridwar News: पूर्व छात्राओं से चैटिंग मामले में दो शिक्षकों पर रिपोर्ट दर्ज
हरिद्वार। शहर के एक प्राइवेट स्कूल की पूर्व छात्राओं से मोबाइल पर चैटिंग करने के मामले में दो शिक्षकों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। इससे पहले स्कूल प्रशासन ने भी जांच बैठाते हुए दोनों को हटा दिया था। पुलिस ने प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, शहर के एक पब्लिक स्कूल के अध्यापक की ओर से चार साल पहले स्कूल छोड़ चुकी छात्रा से मोबाइल पर चैटिंग की जा रही थी। छात्रा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इससे संबंधित पोस्ट अपलोड कर दी। इसके बाद उस पर लगातार कमेंट आने लगे। तब मामला स्कूल प्रबंधन के संज्ञान में आया। जांच बैठाई गई, जिसके बाद दो शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया गया था। इधर, इस मामले में पुलिस को भी प्रार्थना पत्र दे दिया गया था। शुक्रवार रात पुलिस ने दो शिक्षकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली। वहीं, छात्रा सोशल मीडिया से उस पोस्ट को हटा चुकी है और फिलहाल पुलिस के सामने भी नहीं आ रही है। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि इस संबंध में जांच की जा रही है। छात्रा के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
#TwoTeachersHaveBeenBookedForChattingWithFormerStudents. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 19:00 IST
Haridwar News: पूर्व छात्राओं से चैटिंग मामले में दो शिक्षकों पर रिपोर्ट दर्ज #TwoTeachersHaveBeenBookedForChattingWithFormerStudents. #VaranasiLiveNews
