Kangra News: कांगड़ा के दो सपूत बने सेना में लेफ्टिनेंट

धीरा/राजा का तालाब (कांगड़ा)। जिला कांगड़ा के दो होनहार युवाओं ने अपनी कड़ी मेहनत और जज्बे के दम पर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। सुलह विधानसभा क्षेत्र के खतीन (झरेट) निवासी शिवम पटियाल और फतेहपुर उपमंडल के रैहन निवासी केशव दत्त ने लेफ्टिनेट का मुकाम हासिल किया है।शिवम पटियाल ने गणित में स्नातकोत्तर करने के बाद टेरिटोरियल आर्मी में कमीशन पास किया। पुलिस निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त कुलदीप सिंह के पुत्र शिवम को देश सेवा का जज्बा विरासत में मिला है, क्योंकि उनके दादा और नाना भी सेना में सेवाएं दे चुके हैं। विधायक विपिन परमार ने शिवम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।वहीं, रैहन के गांव रौड़ के केशव दत्त बतौर सिपाही सेना में भर्ती हुए थे और अपनी काबिलियत से नायब सूबेदार बने। 14 साल की सेवा के दौरान उन्होंने मिलिट्री कॉलेज से इंजीनियरिंग की और तीसरे प्रयास में एसएसबी क्लियर कर आईएमए देहरादून से प्रशिक्षण प्राप्त किया। सिपाही से अफसर बने केशव और शिवम की सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 18:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: कांगड़ा के दो सपूत बने सेना में लेफ्टिनेंट #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews