Chamba News: एक साथ जलीं दो चिताएं, भजोत्रा पंचायत ने खो दिए युवक

तेलका (चंबा)। जम्मू-कश्मीर के थेनाला के समीप हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने भजोत्रा पंचायत को गहरे शोक में डुबो दिया। पोस्टमार्टम करवा घर पहुंचे दो युवकों के शवों को देख चीखो-पुकार मच गई। परिवार के सदस्य भी अपने जिगर के टुकड़ों को सफेद कफन में लिपटा देख आंसू नहीं रोक पाए। महिलाएं बेहोश हो गईं। गांव की अन्य और परिवार की महिलाएं एक-दूसरे को ढांढस बंधाती नजर आई। हिंदू रीति-रिवाजों के साथ दोनों की शव यात्रा निकाल कर पैतृक श्मशानघाट में एक साथ दो चिताएं जलीं। दृश्य ऐसा था, जिसे देख हर आंख नम हो गई। जहां कभी हंसी-खुशी गूंजती थी, वहां आज सन्नाटा और चीखें थीं। पंचायत ने अपने दो ऐसे बेटे खो दिए, जो परिवारों की उम्मीद और भविष्य की पहचान थे। जम्मू-कश्मीर से कार रिपेयर करवा कर घर लौट रहे चार युवक जब थेनाला के पास पहुंचे तो उनका वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हृदयविदारक हादसे में पंचायत के दो होनहार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरा क्षेत्र स्तब्ध रह गया।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 21:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: एक साथ जलीं दो चिताएं, भजोत्रा पंचायत ने खो दिए युवक #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews