Ayodhya News: छह करोड़ रुपये की लागत से दो कुंडों का होगा कायाकल्प

अयोध्या। नगर निगम छह करोड़ रुपये की लागत से नगर में दो प्रमुख कुंडों का कायाकल्प कराएगा। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने समारोहपूर्वक इसका शिलान्यास किया। इस दौरान चौपाल लगा कर जनसुनवाई की। प्रकाश और पेयजल समेत कई समस्याओं का समाधान किया।महापौर ने झलकारी बाई वार्ड के कुशमाहा में अष्टभुजा देवी मंदिर में 2.64 करोड़ रुपये की लागत से दुर्गा कुंड के नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह काम छह माह में पूरा होना है। इस मौके पर पार्षद खुशीराम, हेमंत जायसवाल, आलोक द्विवेदी, रामकुमार, शोभाराम, त्रिभुवन, मनिंदर सिंह, गुड्डू यादव, मंदिर के महंत रोहित दास, योगेंद्र वर्मा, राजबक्स सिंह, राजकपूर सिंह व परशुराम मौजूद रहे।इसी कड़ी में लाला लाजपत राय वार्ड के बड़ा गद्दोपुर में अमृत-2 परियोजना के तहत अमृत जलाशय सुखसागर का शिलान्यास किया। उन्होंने तालाब के सुंदरीकरण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने का निर्देश दिया। यह काम नौ माह में पूरा होना है।यहां पर सिल्ट हटाकर बांध का निर्माण, बाउंड्री वॉल, दो घाट, पाथ-वे, शौचालय, चेंजिंग रूम, पेयजल व्यवस्था, सेप्टिक टैंक, रिचार्ज पिट, स्ट्रीट लाइट, बेंच व उद्यान की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा भगवान शंकर की फौव्वारायुक्त प्रतिमा स्थापित होगी।इस मौके पर ब्लाॅक प्रमुख अभिषेक सिंह, पार्षद राम तीर्थ, रमाशंकर निषाद, अपर नगर आयुक्त भारत भार्गव, सहायक अभियंता भारत वर्मा व अवर अभियंता अमित जायसवाल, मौजूद रहे।

#TwoPondsWillBeRejuvenatedAtACostOfRs6Crore #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 21:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: छह करोड़ रुपये की लागत से दो कुंडों का होगा कायाकल्प #TwoPondsWillBeRejuvenatedAtACostOfRs6Crore #VaranasiLiveNews