Una News: 7.86 ग्राम चिट्टा के साथ होशियारपुर के दो व्यक्ति गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी थानाकलां (ऊना)। जिले के बंगाणा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 7.86 ग्राम चिट्टा बरामद किया। मामले में पंजाब के होशियारपुर जिले के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान सुखवीर सिंह निवासी कोठे कृष्णा नगर और गगनदीप सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी हरियाणा भूंगा जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार बंगाणा पुलिस की टीम शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि एएसआई जोगिंद्र सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही थी। इसी दौरान डुमखर में हनुमान मंदिर के पास पुराने पुल के नजदीक दोनों युवकों से यह चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर बंगाणा थाने में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

#TwoPersonsFromHoshiarpurArrestedWith7.86GramsOfChitta #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 18:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: 7.86 ग्राम चिट्टा के साथ होशियारपुर के दो व्यक्ति गिरफ्तार #TwoPersonsFromHoshiarpurArrestedWith7.86GramsOfChitta #VaranasiLiveNews