घने कोहरे का कहर: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ट्राले में पीछे से टकराई एसयूवी, दो लोगों की हुई मौत
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम होने के चलते एक अनियंत्रित एसयूवी कैली गांव के पास एक्सप्रेस-वे के उतार पर खड़े एक ट्राले से जा टकराई। इस जोरदार टक्कर में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक मृतक की पहचानराजस्थान के जयपुर निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है। यह दुर्घटना सोमवार सुबह लगभग 8 बजे उस समय हुई जब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर घना कोहरा छाया हुआ था। जानकारी के अनुसार, एसयूवी चालक को कोहरे के कारण आगे चल रहा ट्राला दिखाई नहीं दिया और उन्होंने सीधे ट्राले में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एसयूवी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कार में सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रशासनिक कार्रवाई और राहत कार्य सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त एसयूवी से शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में कोहरे के कारण कम दृश्यता को मुख्य कारण माना जा रहा है। इस हादसे के कारण दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू किया। अधिकारियों ने वाहन चालकों से घने कोहरे के मौसम में विशेष सावधानी बरतने और गति सीमा का पालन करने की अपील की है।
#CityStates #Faridabad #FaridabadAccidentToday #Delhi-mumbaiExpresswayAccidentNewsToday #Delhi-mumbaiExpressway #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 10:30 IST
घने कोहरे का कहर: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ट्राले में पीछे से टकराई एसयूवी, दो लोगों की हुई मौत #CityStates #Faridabad #FaridabadAccidentToday #Delhi-mumbaiExpresswayAccidentNewsToday #Delhi-mumbaiExpressway #VaranasiLiveNews
