Siddharthnagar News: दुकान कहीं और ताड़ी कहीं और बेचने पर दो पक्ष भिड़े

- पुलिस ने एक पक्ष की ओर से मिली तहरीर पर दर्ज किया केस- खेसरहा थाना क्षेत्र के घोसियारी बाजार में देर रात हुआ विवादसंवाद न्यूज एजेंसीघोसियारी। खेसरहा थाना के कुर्थिया चौकी क्षेत्र के घोसियारी बाजार में सोमवार रात ताड़ी बेचने को लेकर गांव के दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्ष के लोगों को चोट आई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दुकान कहीं और के लिए और स्वीकृत है और ताड़ी दूसरी जगह बेचने पर विवाद शुरू हुआ और मारपीट हो गई।क्षेत्र के घोसियारी बाजार निवासी सुदामा देवी पत्नी श्याम सुंदर तथा गुड़िया देवी पत्नी विश्वनाथ एक ही गांव के निवासी हैं। सुदामा देवी पत्नी श्याम सुंदर के नाम से ताड़ी की दुकान का लाइसेंस घोसियारी बाजार के नाम से बना है तथा उसी गांव की गुड़िया देवी पत्नी विश्वनाथ की दुकान का लाइसेंस सिरसिया पुल (भरवलिया) जिला बस्ती के बगल मेंके नाम से बना है। गुड़िया देवी तथा उसका पति विश्वनाथ नित्य की भांति ताड़ी बेचकर शाम को घर पहुंचे, गांव का ही कोई व्यक्ति गुड़िया देवी के यहां ताड़ी लेने गया। इसकी खबर जब सुदामा देवी के घर वालों को लगी तो सुदामा देवी का लड़का राजेश कुमार, गोरखनाथ तथा पवन कुमार गुड़िया देवी के घर जाकर कहने लगे कि जब तुम्हारी दुकान भरवलिया में है, यहां क्यों बेच रही हो।इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी और गाली गलौज से मामला मारपीट तक पहुंच गया। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों में लाठी-डंडा, ईंट तथा धारदार हथियार का उपयोग हुआ। प्रथम पक्ष के गुडि़या देवी का हाथ कट गया है और गायत्री देवी के सिर में चोट आई है। दूसरे पक्ष से राजेश कुमार के सर में चोट आई है। घायलों का इलाज सीएससी खेसरहा में चल रहा है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी राकेश कुमार मौके पर पहुंच कर किसी तरह लोगों को शांत कराया। साथ ही एक पक्ष की ओर से मिले तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके मामले की जांव शुरु कर दी है। खेसरहा थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष रात में ही थाने पर लाए गए थे, जिनको मेडिकल कराने के बाद थाने पर बुलाया गया था। गुड़िया पत्नी विश्वनाथ के तरफ मारपीट की धाराओं में केस पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

#TwoPartiesClashedOverSellingLiquorAtOnePlaceAndShopAtAnother #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 23:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: दुकान कहीं और ताड़ी कहीं और बेचने पर दो पक्ष भिड़े #TwoPartiesClashedOverSellingLiquorAtOnePlaceAndShopAtAnother #VaranasiLiveNews