Makar Sankranti: मुहूर्त से पहले ही 2 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, किए दान; जानें आज का शुभ मुहूर्त
Magar Sankranti:मकर संक्रांति से एक दिन पहले ही करीब दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। स्नान-दान और अनुष्ठान के बाद अन्न का भोग लगाया। विश्वनाथ मंदिर में भी तीन लाख भक्तों ने दर्शन किए। दशाश्वमेध पर खिचड़िया बाबा और मसाननाथ मंदिर में शृंगार कर खिचड़ी का भोग लगा और भक्तों में वितरित किया गया। बुधवार को रात 9:39 पर संक्रांति का मुहूर्त शुरू होने से पहले ही बुधवार को डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर लिया था। अस्सी-दशाश्वमेध से लेकर पंचगंगा और राजघाट तक श्रद्धालु उमड़े थे। पछुआ हवा भी श्रद्धालुओं को गंगा घाटों पर स्नान करने से नहीं रोक पाई। सबसे अधिक दशाश्वमेध घाट पर करीब पचास हजार और पंचगंगा पर भी करीब 40 हजार श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इसी तरह अस्सी व तुलसी घाट पर भी करीब 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। सूर्य नमस्कार करने के बाद भक्त जल लेकर काशी विश्वनाथ, संकट मोचन, दुर्गा मंदिर में दर्शन के लिए कतारबद्ध हो गए थे। घाटों की ओर जाने वाली गलियों में पूरे दिन जाम जैसा हाल रहा। पंचगंगा घाट की तरफ जाने वाली सकरी गलियों में श्रद्धालुओं की कतार लग जाने से गलियों में भी जाम सी स्थिति देखने को मिली। सभी स्नान कर काल भैरव, काशी विश्वनाथ बड़ा गणेश अन्य प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए भीड़ रही। घरों में पूरे शहर की छतों पर डीजे बजाकर पूरा दिन पतंगबाजी की गई। पतंगबाजी सड़कों के साथ साथ मैदानों और छतों पर भी दिखाई दी।
#CityStates #Varanasi #MakarSankranti2026 #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 00:57 IST
Makar Sankranti: मुहूर्त से पहले ही 2 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, किए दान; जानें आज का शुभ मुहूर्त #CityStates #Varanasi #MakarSankranti2026 #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #VaranasiLiveNews
