Shahdol News: जेसीबी ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, दो लोगों की मौत; चालक वाहन सहित फरार
शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसा सामने आया, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा शाम करीब सात बजे कोटमा चौराहे के पास स्थित पुलिया के समीप हुआ, जहां तेज रफ्तार जेसीबी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मचा हड़कंप हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही सोहागपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज शहडोल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। जेसीबी चालक वाहन लेकर फरार हादसे के बाद जेसीबी चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार युवक कोटमा चौराहे से मेडिकल कॉलेज की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही जेसीबी ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना कोटमा चौक के पास पुलिया के नजदीक हुई। यह भी पढ़ें-Dhar News:कुक्षी में नशे में धुत्त कार चालक का कहर, पांच बाइक सवारों को मारी टक्कर; सात घायल, पांच गंभीर रेफर मृतकों की पहचान और शोक का माहौल पुलिस ने मृतकों की पहचान भूरा उर्फ सुखसेन बैगा पिता महेश बैगा (25 वर्ष), निवासी चाका थाना पाली और प्रेम बैगा पिता बाबूलाल बैगा (25 वर्ष), निवासी गोरतरा थाना सोहागपुर के रूप में की है। दोनों युवकों की असमय मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया है और संबंधित गांवों में शोक का माहौल है। पुलिस जांच में जुटी सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है। अज्ञात जेसीबी वाहन की पहचान कर चालक को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
#CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Shahdol ##shahdolNews#mpNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 20:29 IST
Shahdol News: जेसीबी ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, दो लोगों की मौत; चालक वाहन सहित फरार #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Shahdol ##shahdolNews#mpNews #VaranasiLiveNews
