Meerut News: व्यापारी के घर से सोने की दो अंगूठी चोरी
संवाद न्यूज एजेंसीमवाना। पंचवटी काॅलोनी निवासी व्यापारी के आवास से सोने की दो अंगूठी चोरी हो गई। पीड़ित ने घर में काम करने वाली दो नौकरानियों पर संदेह जताते हुए तहरीर दी है। पुलिस दोनों महिलाओं को पूछताछ के लिए थाने ले आई। व्यापारी राहुल रस्तोगी की सुभाष चौक के पास कंचन रेडिमेड गारमेंट्स के नाम से दुकान है। मवाना थाने में दी तहरीर में बताया कि सुबह लगभग 9:00 बजे घर पर कमरे में टीवी यूनिट की सेल्फ से लगभग 10 ग्राम सोने की दो अंगूठियां चोरी हो गई। घटना के समय घर पर गांव गणेशपुर निवासी केवल दो नाैकरानियां थीं। इनके अतिरिक्त उस समय घर में कोई अन्य व्यक्ति नहीं आया। खोजबीन के बाद भी चोरी गई अंगूठियों का पता नहीं मिल सका। पुलिस दोनों महिलाओं को पूछताछ के लिए थाने पर ले आई। वहीं इन महिलाओं के पक्ष में भी कुछ लोग थाने पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस पूछताछ कर रही थी। चोरी हुई अंगूठियों की कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई गई है। सीओ पंकज लवानिया का कहना है कि तहरीर मिल गई है। घर में काम करने वाली दो नौकरानियों पर शक जताया गया है। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
#TwoGoldRingsStolenFromBusinessman'sHouse #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 21:56 IST
Meerut News: व्यापारी के घर से सोने की दो अंगूठी चोरी #TwoGoldRingsStolenFromBusinessman'sHouse #VaranasiLiveNews
