Chandigarh News: लेबर से 1500 रुपये प्रति माह वसूलने वाले दो गैंगस्टर काबू

बठिंडा। जिले की रामामंडी रिफाइनरी के बाहर लेबर का काम करने वाले युवकों से 1500 रुपये प्रति माह गुंडा टैक्स वसूलने वाले दो गैंगस्टर लवदीप सिंह और संदीप भल्ला को थाना रामा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़ित लेबर बूटा पुत्र बंता सिंह और उनके साथी युवकों ने मीडिया को शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने संदीप भल्ला, लवदीप सिंह और तीसरे गैंगस्टर अर्शदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था।पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और अर्शदीप सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इस मामले पर बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर चिंता जताई थी। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है ताकि लेबरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और गुंडा टैक्स वसूलने वाले गिरोह पर लगाम लगाई जा सके। संवाद

#TwoGangstersWhoWereExtortingRs1500PerMonthFromLaborersHaveBeenApprehended. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 20:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: लेबर से 1500 रुपये प्रति माह वसूलने वाले दो गैंगस्टर काबू #TwoGangstersWhoWereExtortingRs1500PerMonthFromLaborersHaveBeenApprehended. #VaranasiLiveNews