बलिया में भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार सड़क किनारे कटरे में घुसी, दो दोस्तों की मौत; दो जिंदगी से लड़ रहे जंग

बलिया- सिकंदरपुर मार्ग के धरहरा गांव के पास मंगलवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कटरा में घुस गई। दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कैसे हुआ हादसा सुखपुरा थाना प्रभारी सुशील दुबे ने बताया कि अपाइल निवासी रोहित सिंह (22), अभिषेक सिंह (25), सुजीत तुरहा (24) व आदित्य वर्मा (19) शहर की तरफ कार से जा रहे थे। ये सभी रोहित को घर छोड़ने जीराबती जा रहे थे। धरहरा गांव के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के बाईं ओर स्थित कटरे में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। घर में सोए लोगों में खलबली मच गई, टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसे भी पढ़ें;UP: कोर्ट ले जाते समय SI की पिस्टल छीनकर फरारपुलिस ने की घेराबंदी तो झोंक दी फायर; मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कार में सवार घायलों को बाहर निकाला। वहीं सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सक ने जांच उपरांत रोहित व अभिषेक को मृत घोषित कर दिया और दो युवकों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया। पुलिस द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई।

#CityStates #Ballia #Varanasi #BalliaNews #BalliaLatestNews #BalliaCarAccident #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 09:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बलिया में भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार सड़क किनारे कटरे में घुसी, दो दोस्तों की मौत; दो जिंदगी से लड़ रहे जंग #CityStates #Ballia #Varanasi #BalliaNews #BalliaLatestNews #BalliaCarAccident #VaranasiLiveNews