Hisar News: प्रधानगी के लिए सेक्टर पीएलए में दो धड़े आमने-सामने

हिसार। प्रधानगी के लिए पीएलए निवासी दो धड़ों में बंट गए। रविवार को दोनों धड़ों ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। दोनों धड़ों का कहना है कि उनकी कार्यकारिणी ही वैध है। सेक्टर पीएलए निवासियों की एक बैठक पीएलए मॉडल पार्क में हुई। इसमें सेक्टर की एसोसिएशन आरडब्ल्यूए चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बातचीत हुई। इस दौरान सुदर्शन मुखीजा को पूर्व में सेक्टर में दी सेवाओं को देखते हुए सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। इसके अलावा सचिव व कोषाध्यक्ष को भी चुना गया। इस मौके पर नव नियुक्त प्रधान सुदर्शन मुखीजा ने सेक्टर पीएलए निवासियों को आश्वासन दिया कि वह सेक्टर के विकास को लेकर सदैव तत्पर रहेंगे। वह समय-समय पर सेक्टर की समस्याओं को संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में ला कर उसे पूरा करवाएंगे।इस मौके पर ताराचंद गढ़वाल, महेंद्र सिंह दूहन, ताराचंद अनेजा, आरएस मलिक, देशराज मनचंदा, बीएस बूरा, ओपी सहरावत, अनिल गेरा, सतपाल ग्रोवर आदि मौजूद रहे। ------------------------सतपाल ठाकुर ने खुद को बताया प्रधानउधर पीएलए निवासियों की एक बैठक रववार को तिकोना पार्क 100 गज एरिया में हुई, जिसमें पिछली कार्यकारिणी का समय पूरा हो जाने पर नई कार्यकारिणी की घोषणा करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। पूर्व प्रधान सतपाल ठाकुर का कहना है कि इस बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से चौथी बार प्रधान चुना गया। -----------------दूसरे धड़े ने जो बैठक की है, उसमें नया सदस्यता अभियान चलाया जाना था। मगर उन्होंने बिना सदस्यता अभियान चलाए ही 15-20 लोगों ने मिलकर प्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष चुन लिया। सेक्टर वालों ने मुझे फिर से प्रधान चुना है। - सतपाल ठाकुर--------------हमने जो बैठक की, उसमें सपताल ठाकुर भी मौजूद थे। जब मुझे प्रधान चुना गया, उस समय उन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई। मगर बाद में जाकर कुछ लोगों को इकट्ठा करके खुद को प्रधान घोषित कर दिया, जबकि लोगों ने मुझे प्रधान चुना है। - सुदर्शन मुखीजा

#TwoFactionsFaceOffInSectorPLAForLeadership #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 01:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hisar News: प्रधानगी के लिए सेक्टर पीएलए में दो धड़े आमने-सामने #TwoFactionsFaceOffInSectorPLAForLeadership #VaranasiLiveNews