Korba Accident: मानिकपुर खदान के दो कर्मचारियों की बाइक सड़क पर खड़ी ब्रेकडाउन गाड़ी से टकराई, एक की मौत

उरगा थाना अंतर्गत तरदा मुख्य मार्ग शनिवार बाइक सवार दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। जहां इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे को मामूली चोंट आई है। पुलिस ने इस मामले में पंचनामा कार्यवाही करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि कोरबा जिले के सीमा से लगे जांजगीर जिले के पंतोरा के बुढ़ना गांव निवसी 23 वर्षीय रवि शंकर यादव और गांव ही रहने वाले एक अन्य साथी के साथ कोरबा के मानिकपुर खदान से काम कर घर वापस लौट रहे थे। उस दौरान तरदा के पास सड़क पर खड़ी बैकग्राउंड हाईवे से जा टकरा गए। जहां दोनों हाईवे के पहिए के नीचे आगे और बेहोश पड़े हुए थे। राहगीरों की नजर पड़ने पर तत्काल दोनों को कोरबा के जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रवाना किया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान रवि शंकर यादव को मृत घोषित कर दिया। उसका एक अन्य दूसरा साथी होश में आ गया। जिसे मामूली चोट आई। घायल साथी ने बताया कि बाइक को चल रहा था। पीछे रवि शंकर बैठा हुआ था। जहां सामने से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी। जो तेजी से सामने आ गया। जहां सड़क पर खड़ी गाड़ी में जा टकराये। दोनों मानिकपुर खदान में निजी कंपनी में काम करते हैं। मृतक ड्राइवर है। मृतक के बेटे मिंझ राम ने बताया कि दो बेटों में सबसे बड़ा रवि शंकर था जो घर का कमाओ पुत्र था। खेती किसानी का घर पर करता है। इसकी मौत की खबर उसे फोन पर मिली और वह जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी विश्व नारायण चौहान ने बताया कि परिजनों का बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया गया है। आगे की जांच की जा रही है।

#CityStates #Korba #KorbaNews #KorbaAccident #RoadAccident #KorbaPolice #ChhattisgarhNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 13, 2025, 21:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Korba Accident: मानिकपुर खदान के दो कर्मचारियों की बाइक सड़क पर खड़ी ब्रेकडाउन गाड़ी से टकराई, एक की मौत #CityStates #Korba #KorbaNews #KorbaAccident #RoadAccident #KorbaPolice #ChhattisgarhNews #VaranasiLiveNews