Kullu News: लक्ष्मी सदन को सर्वश्रेष्ठ सदन के खिताब से नवाजा

कुल्लू। लगघाटी क्षेत्र के पीएम श्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुट्टी में वार्षिक समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में मंडी के एएसपी अभिमन्यु शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विद्यालय पहुंचने पर स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों ने उनका स्वागत किया। समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में नौवीं कक्षा की छात्राओं ने संस्कृति नाटी, दसवीं कक्षा की छात्राओं ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। छठी कक्षा की छात्राओं ने हिमाचली नाटी जबकि छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने नशे के खिलाफ नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर समाज को जागरूक करने का संदेश दिया। इसके अलावा पंजाबी डांस, इंस्ट्रूमेंटल प्रस्तुति और अंत में जमा दो के विद्यार्थियों द्वारा कुल्लवी नाटी डाली। लक्ष्मी सदन को वर्ष भर के सर्वश्रेष्ठ सदन के खिताब से नवाजा गया।इस दौरान मुख्यातिथि ने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया। जिसमें नंदिनी ठाकुर, अंजलि, चंद्रिका ठाकुर, धनेश्वरी, महक ठाकुर, पूनम, रितिका ठाकुर, समीक्षा ठाकुर, सपना, तनूजा ठाकुर, अरमान ठाकुर,आकाश ठाकुर,गौरव ठाकुर, इशा ठाकुर, नीरज ठाकुर, हंसिका ठाकुर, पंकज, पलक ठाकुर, सूरज ठाकुर,सपना, नीरज, हिमानी, भावना, मयंक ठाकुर,महक ठाकुर, सबीना रूपेंद्र, आदित्य ठाकुर, सुभाष ,सृष्टि ,नरेश ठाकुर ,सीमा ,सक्षम ठाकुर,अंकित ठाकुर, दीक्षा, किंजल, स्नेहा,पूर्वा, चेतना आदि छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

#KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: लक्ष्मी सदन को सर्वश्रेष्ठ सदन के खिताब से नवाजा #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews