Kullu News: 43.82 लाख से दो पेयजल भंडारण टैंक बनकर तैयार
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। जिला मुख्यालय के लोगों को अब मटमैले पानी से परेशान नहीं होना पड़ेगा। केलांग कस्बे के लिए जल शक्ति विभाग की ओर से दाे पेयजल भंडारण टैंकों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इस पर करीब 43.82 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। खास बात यह है कि एक टैंक की क्षमता 3.25 और दूसरे की क्षमता सवा लाख लीटर है। टैंक बन जाने के बाद से केलांग कस्बे के लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधा मिलेगी। जलशक्ति विभाग ने दोनों टैंकों के लिए 150 फीट गहरा बोरिंग कर पानी निकालने का कार्य किया है। केलांग के लोअर व अपर कस्बे के लोगों को स्वच्छ व सुरक्षित पेयजल उपलब्ध होगा। इससे पहले अपर व लोअर केलांग कस्बे के लोगों को मुख्यालय के समीप शाकस नाले से ही पेयजल की आपूर्ति होती थी। इसमें कई बार मटमैला पानी नलों में आने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। साडा के तहत बने पेयजल भंडारण टैंकों से न केवल केलांग कस्बे के लोगों को फायदा पहुंचेगा बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों व प्रवासी मजदूरों को सुविधा मिलेगी। बरहाल अब लोगों को पेयजल भंडारण टैंकों के उद्घाटन का इंतजार है। इस संबंध में केलांग में तैनात जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय गुप्ता ने कहा कि केलांग टाउन के लिए चंद्रभागा होटल व ओल्ड बस स्टैंड के समीप दो जल भंडारण टैंकों का निर्माण किया गया है। इन दोनों टैंकों का निर्माण दो माह की अवधि में पूरा कर लिया गया। शुक्रवार को विधायक लाहौल-स्पीति अनुराधा राणा इन दोनों जल भंडारण टैंक का विधिवत उद्घाटन करेंगी।
#KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 23:31 IST
Kullu News: 43.82 लाख से दो पेयजल भंडारण टैंक बनकर तैयार #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
