नए साल पर हादसा: जालंधर में दो युवकों की मौत, इनोवा की टक्कर से अनियंत्रित हुआ ऑटो ट्रक से टकराया

जालंधर में नए साल से पहले देर रात एक सड़क हादसे में दो घरों के चिराग बुझ गए। थाना मकसूदां के अंतर्गत गांव रायपुर अड्डा के समीप तेज रफ्तार इनोवा कार ने एक ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ा। हादसा इतना भीषण था कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक 19-20 वर्ष की आयु के बताए जा रहे हैं और छात्र थे। घायलों में भी चार छात्र और एक चालक शामिल है, जिनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी पीड़ित कुरुक्षेत्रके हैं, जो जालंधर में कॉलेज की पढ़ाई कर रहे थे। सूचना मिलते ही थाना मकसूदां की पुलिस और सड़क सुरक्षा फोर्स मौके पर पहुंची। एएसआई सतनाम सिंह और एसएचओ पुलिस पार्टी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। घायलों को जालंधर के कैपिटोल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों की पहचान प्रिंस पुत्र रामकरण और करण पुत्र अमन कुमार निवासी शाहबाद, कुरुक्षेत्र के ताैर पर हुई है। हादसे में चित्रम पुत्र जतिंदर, खुशप्रीत पुत्र जसविंदर सिंह, करमवीर पुत्र जसविंदर सिंह, विक्की पुत्र गुरमेला (सभी निवासी शाहबाद, कुरुक्षेत्र) और सुनील कुमार को चोटें लगी हैं। जालंधर के ऋषि नगर निवासी सुनील कुमार भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

#CityStates #Jalandhar #JalandharAccident #JalandharPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 09:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नए साल पर हादसा: जालंधर में दो युवकों की मौत, इनोवा की टक्कर से अनियंत्रित हुआ ऑटो ट्रक से टकराया #CityStates #Jalandhar #JalandharAccident #JalandharPolice #VaranasiLiveNews