Kangra News: स्पेल पंचायत में संदिग्ध हालात में दो गायों की मौत, रेबीज होने की आशंका
बरियाल (कांगड़ा)। जिला कांगड़ा की ग्राम पंचायत स्पेल में रेबीज के संभावित प्रकोप ने पशुपालकों की नींद उड़ा दी है। बुधवार को पंचायत में रेबीज के लक्षणों से जूझ रही दो पालतू गायों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र के पशुपालकों में अपने मवेशियों की सुरक्षा को लेकर भारी डर देखा जा रहा है।जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह पहले इलाके में एक कुत्ते ने कई पालतू और बेसहारा पशुओं को अपना शिकार बनाया था। बीते कुछ दिनों से दो गायों के व्यवहार में अचानक बदलाव और अजीब हरकतें देखी गईं। इसके बाद मालिकों ने तुरंत पशुपालन विभाग को सूचित किया। मंगलवार को ही पशु चिकित्सक डॉ. राजीव ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था। इसके बाद संदिग्ध गायों को तुरंत अन्य पशुओं से अलग कर आइसोलेट कर दिया था। साथ ही उसी परिसर में मौजूद अन्य स्वस्थ पशुओं को एहतियात के तौर पर एंटी-रेबीज वैक्सीन लगाई गई थी। विभाग की कोशिशों के बावजूद बुधवार को दोनों संक्रमित गायों ने दम तोड़ दिया। अब पंचायत के मांग उठाई है कि सभी गोवंश का सामूहिक टीकाकरण किया जाए। स्पेल पंचायत की प्रधान रविंद्र कौर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पशुपालन विभाग को एक औपचारिक प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने मांग की है कि पंचायत के सभी पालतू पशुओं का मुफ्त टीकाकरण किया जाए। साथ ही सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को भी इस अभियान के दायरे में लाया जाए, ताकि संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके।उधर, पशु चिकित्सालय नगरोटा सूरियां के विशेषज्ञ डॉ. राजीव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद संक्रमित गायों का टीकाकरण कर उन्हें आइसोलेट कर दिया गया था। अब पंचायत का प्रस्ताव मिलते ही गांव के सभी पशुओं के लिए व्यापक स्तर पर एंटी-रेबीज टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा।
#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 19:22 IST
Kangra News: स्पेल पंचायत में संदिग्ध हालात में दो गायों की मौत, रेबीज होने की आशंका #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
