Kangra News: चोरी मामले में सहयोग देने वाले दो नागरिकों को सम्मानित किया

देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। पुलिस जिला देहरा में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा पुलिस कर्मचारियों के कल्याण को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक देहरा मयंक चौधरी ने की। इस अवसर पर उपमंडल पुलिस अधिकारी ज्वालामुखी एवं डाडासीबा सहित सभी थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि बैठक में जिले में हाल ही में घटित गंभीर अपराधों, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, अवैध खनन गतिविधियों तथा नशा तस्करी से जुड़े मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई। सभी थाना प्रभारियों को लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे, नशे के विरुद्ध चल रहे विशेष अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने तथा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक देहरा मयंक चौधरी द्वारा गंभीर अपराधों की जांच में सहयोग करने वाले दो जागरूक नागरिकों मलकीत सिंह निवासी चनौर और उमंग पराशर को विशेष प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया। जिसमें इंस्पेक्टर मदन मोहन, एएसआई बृज भूषण, एएसआई अनूप कुमार, एचएएसआई रामचंद, एचसी सुशील कुमार, एचसी संजीव कुमार, एचसी पवन कुमार, एल/एचसी सुमन कुमारी, एचएचसी नवदीप, सी सन्नी, शिवा, मनोज कुमार, शिवम, राजकुमार, अंकित ठाकुर, एलसी मिनाक्षी, रेखा, अनिल, इंद्र कुमार, मंजीत सिंह, राकेश कुमार, एचएचजी शेर सिंह, सतीश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

#KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 19:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: चोरी मामले में सहयोग देने वाले दो नागरिकों को सम्मानित किया #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews