Bahraich News: दो बच्चों को कुत्तों ने नोचकर किया घायल, मेडिकल कॉलेज में कराए गए भर्ती; एक की हालत नाजुक
यूपी के बहराइच में आवारा कुत्तों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुत्तों के हमले में एक साल की मासूम बच्ची समेत दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को परिजन एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। यहां उन्हें गंभीर हालत में इमरजेंसी के जिरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। अचानक हुए इन हमलों से इलाके में दहशत का माहौल है। रिसिया थाना के शंकरपुर गांव निवासी श्रीदेवी की 10 वर्षीय बेटी पिंका शनिवार सुबह घर के आंगन में खड़ी थी, तभी एक कुत्ता घर में घुस आया और उस पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर किसी तरह कुत्ता बच्ची को छोड़कर भागा गया। परिजन घायल बच्ची को तुरंत रिसिया सीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं मोतीपुर के जुगुनिया गांव निवासी जोगेश चौहान ने बताया कि शुक्रवार सुबह उनकी एक वर्षीय बेटी महक घर के दरवाजे पर खेल रही थी। तभी एक आवारा कुत्ते ने अचानक उस पर हमला कर दिया। बच्ची की चीख सुनकर परिजन दौड़े और किसी तरह कुत्ते के जबड़े से उसे छुड़ाया। गंभीर हालत में बच्ची को पहले मिहींपुरवा सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। दोनों घायल मासूमों का इलाज जारी है और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है। वहीं, लगातार हो रहे कुत्तों के हमलों से ग्रामीण इलाकों में लोगों में डर बढ़ गया है। जोगेश का कहना है कि प्रशासन को आवारा कुत्तों को काबू में करने के लिए अभियान चलाना चाहिए, ताकि आमजन खासकर बच्चे सुरक्षित रह सके।
#CityStates #Bahraich #Lucknow #UttarPradesh #BahraichPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 18:52 IST
Bahraich News: दो बच्चों को कुत्तों ने नोचकर किया घायल, मेडिकल कॉलेज में कराए गए भर्ती; एक की हालत नाजुक #CityStates #Bahraich #Lucknow #UttarPradesh #BahraichPolice #VaranasiLiveNews
