UP Encounter: जौनपुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो पशु तस्कर, मुठभेड़ के दौरान एक को लगी गोली
जौनपुर जिले की खुटहन पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर गो-तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें एक के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। क्या है मामला क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह ने बताया कि बुधवार की रात खुटहन थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय को मुखबिर ने सूचना दी कि बिना नंबर की एक कार गभिरन की तरफ से मरहट पुलिया की तरफ आ रही है। पुलिस सूचना के क्रम में घेराबंदी कर आने वाले वाहनों की चेकिंग की जाने लगी। चेकिंग के दौरान एक कार बिना नंबर की आती दिखाई दी, जिसे चेकिंग टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन कार सवार पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश रोहित यादव निवासी ग्राम घुघुरी सुल्तानपुर, थाना सरपतहां, जनपद जौनपुर के पैर में गोली लग गई। जबकि दूसरे आरोपी साजिद निवासी पटैला को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा घायल गो-तस्कर को इलाज के लिए सीएचसी खुटहन भेजा गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीओ ने बताया कि रोहित यादव पर सरपतहा में गैंगस्टर के तहत मामला दर्ज है। इसके अलावा जिले के खुटहन, जनपद बाराबंकी, देवरिया, गोंडा, गोरखपुर, दक्षिणी कमिश्ररेट कानपुर नगर, मऊ, संतकबीरनगर में कुल 16 केस दर्ज हैं। वहीं साजिद पर खुटहन में प्राथमिकी दर्ज है। बरामदगी का विवरण एक स्वीफ्ट कार सफेद रंग की बिना नम्बर प्लेट की एक तमंचा .315 बोर , दो खोखा कारतूस .315 बोर, 950 रुपया नकद
#CityStates #Jaunpur #Varanasi #JaunpurNews #PoliceEncounter #JaunpurPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 09:54 IST
UP Encounter: जौनपुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो पशु तस्कर, मुठभेड़ के दौरान एक को लगी गोली #CityStates #Jaunpur #Varanasi #JaunpurNews #PoliceEncounter #JaunpurPolice #VaranasiLiveNews
