Dhar News: कुक्षी में आमने-सामने भिड़ीं दो कारें, टक्कर के बाद आग लगने से मची अफरा-तफरी, बाल-बाल बचे सवार
जिले के कुक्षी क्षेत्र के ग्राम गिरवानिया में रविवार रात करीब 9 बजे एक भीषण सड़क हादसे में दो कारों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर होने से एक कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही पलों में कार पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। घटना के समय दोनों ही वाहनों में लोग सवार थे। टक्कर के बाद एक व्यक्ति घायल हुआ, लेकिन समय रहते वाहन से बाहर निकलने के कारण सबकी जान बच गई। हादसे की सूचना मिलते ही कुक्षी थाना पुलिस और नगर परिषद की दमकल टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मी रंजीत रेवाल, दिनेश रेवाल और फायरमैन सोहन मंडलोई ने सुरक्षा की दृष्टि से भीड़ को दूर हटाया और सीएनजी किट लगी कार की आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। ये भी पढ़ें:Ujjain News:महाकाल के दर्शन कर लौट रही महिला के साथ छेड़छाड़, पति को जान से मारने की धमकी दी हालांकि जब फायर ब्रिगेड ने पानी डालना शुरू किया तो कुछ देर के लिए आग और भड़क गई, जिससे मौके पर भय का माहौल बन गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बाद में ट्रैक्टर की मदद से जली हुई कार को सड़क से हटाया गया। गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। कुक्षी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घायलों के उपचार की व्यवस्था की गई है।
#CityStates #Dhar #MadhyaPradesh #DharNews #KukshiPolice #VillageGirwania #Hospitalized #FireBrigade #NoCasualties #MunicipalCouncilFireBrigade #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 10:10 IST
Dhar News: कुक्षी में आमने-सामने भिड़ीं दो कारें, टक्कर के बाद आग लगने से मची अफरा-तफरी, बाल-बाल बचे सवार #CityStates #Dhar #MadhyaPradesh #DharNews #KukshiPolice #VillageGirwania #Hospitalized #FireBrigade #NoCasualties #MunicipalCouncilFireBrigade #VaranasiLiveNews
