Yamuna Nagar News: मनी लांड्रिंग में फंसने का डर दिखाकर 8.48 लाख ठगे, तीन गिरफ्तार

राजस्थान के रहने वाले है तीनों आरोपी, अदालत में पेश कर भेजा जेल संवाद न्यूज एजेंसी यमुनानगर। साइबर थाना पुलिस ने मनी लांड्रिंग में फंसने का डर दिखाकर जगाधरी के ज्योति नगर निवासी गुरुजोत सिंह से आठ लाख 48 हजार रुपये ठगने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के जयपुर निवासी अमीन अली, अजीतगढ़ निवासी कपिल चौहान व अभय सक्सेना के रूप में हुई है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि 16 सितंबर 2024 को गुरुजोत सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। गुरुजोत सिंह ने बताया था कि वह गुरुग्राम में प्राइवेट नौकरी करता है। 25 जुलाई 2024 को उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को फैड्रक्स कोरियर कंपनी का कर्मी बताया और कहा कि आपके आधार कार्ड पर मुंबई से एक कोरियर रूस के मास्को शहर में भिजवाया गया है। जिसको मुंबई बार्डर पर कस्टम विभाग वालों ने पकड़ लिया है। पार्सल के अंदर 50 किलो कपड़े, दो लेपटॉप, तीन क्रेडिट कार्ड व 150 ग्राम ड्रग्स मिली है। यह सुनकर वह घबरा गए। काॅल करने वाले से कहा कि उसने इस प्रकार का कोई सामान कोरियर नहीं किया है। तब ठग ने कहा कि आधार कार्ड की डिटेल लीक हो चुकी है। आपके नाम पर कई पार्सल विदेश भेजे जा रहे हैं। इस संबंध में उसे मुंबई आना पड़ेगा। जब उसने मुंबई जाने से मना किया तो ठग ने कहा कि उसकी शिकायत को ऑनलाइन करना पड़ेगा। उसकी काॅल को वह मुंबई क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर रहे हैं। काॅल ट्रांसफर होने के बाद अजय बंसल ने बात की। जिसने खुद को क्राइम ब्रांच में एसआई बताया। जिसने कहा कि उसके आधार कार्ड से मोहम्मद इस्लाम नवाब मलिक नाम से जुड़ा हुआ हैं जो मनी लांड्रिंग का काम करता है। अजय बंसल ने उससे खातों में बारे में डिटेल ली और कहा कि इन्हें सीज कर दिया जाएगा। इससे वह घबरा गए और इससे पीछा छुड़वाने के लिए कहा तो अजय बंसल ने एक खाता नंबर दिया और उसमें उसमें रुपये ट्रांसफर करा लिए। जांच के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

#TwoBrothersArrestedForDupingPeopleOfRs8LakhByCheating #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 19, 2025, 03:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: मनी लांड्रिंग में फंसने का डर दिखाकर 8.48 लाख ठगे, तीन गिरफ्तार #TwoBrothersArrestedForDupingPeopleOfRs8LakhByCheating #VaranasiLiveNews