Mandi News: 50 ग्राम चिट्टा और 95,500 रुपये समेत दो गिरफ्तार

सुंदरनगर (मंडी)। पुलिस चौकी डैहर की टीम ने किरतपुर-मनाली फोरलेन पर अलसू अंडरपास के पास बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे 50 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 95,500 रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस को आरोपियों की सक्रियता का पता चला था। आरोपियों की पहचान प्रवीण कुमार (41) निवासी गांव सलनू जिला बिलासपुर तथा सलीम (32) निवासी सिटी गोराया रामगढ़िया मोहल्ला तहसील फिल्लौर, जिला जालंधर (पंजाब) के रूप में हुई है। जालंधर निवासी आरोपी पंजाब से बिलासपुर के आरोपी को चिट्टा बेचने आया हुआ था। जैसे ही इन दोनों ने डैहर पुलिस की गाड़ी देखी तो दोनों घबरा गए और इन्होंने चिट्टा से भरी पुड़िया फेंक दी। इसे पुलिस ने देख लिया था। पुलिस ने गाड़ी से उतरते ही दोनों को कब्जे में लेकर छानबीन की। बिलासपुर जिले का युवक 500-500 रुपये के कुल 191 नोट लेकर स्कूटी पर चिट्टे की खेप खरीदने के लिए अलसू के पास पहुंचा था। यह स्कूटी भी जब्त कर ली है। पुलिस को आशंका है कि बिलासपुर के युवक ने स्थानीय स्तर पर इस खेप को आगे बेचना था। जालंधर निवासी युवक के हिमाचल में अन्य जगह भी नेटवर्क होने की आशंका है। जांच में कई खुलासे हो सकते हैं। चिट्टे के नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।उधर, पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

#MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 23:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: 50 ग्राम चिट्टा और 95,500 रुपये समेत दो गिरफ्तार #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews