दोहरा हत्याकांड: होटल संचालक व उसके साथी की हत्या में दो गिरफ्तार, मारने की वजह आई सामने

अलीगढ़ के खेरेश्वर हाईवे बाईपास पर ओयो होटल संचालक बॉबी (32) व उसके दोस्त मोहित (24) की 25 दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों के शव बंद कार में खैर के गांव उदयपुर के पास छोड़ दिए गए। दोहरे हत्याकांड में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अपने ऊपर कर्ज से परेशान होकर बॉबी की हत्या की गई। बॉबी के साथ आने के कारण मोहित को भी मौत के घाट उतारना पड़ा। खैर पुलिस व क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग देहात की टीमों ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया। शव मिलने के बाद सड़क मार्ग पर लगे 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। लोधा थाना अंतर्गत गोंडा रोड स्थित नहर पुल से धर्मेन्द्र उर्फ धलुआ व बौस प्रताप सिंह उर्फ देव को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के पास से 24000 रुपये, खून लगे कपड़े व एक जोड़ी जूते बरामद किए। ऐसे दिया वारदात को अंजाम अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ धलुआ ने पूछताछ में बताया कि मृतक बॉबी के उसे ऊपर 2 से 2.5 लाख रुपये कर्ज के हो गए थे। कर्ज से परेशान होने के कारण बौस प्रताप सिंह उर्फ देव ने हरीश व उसके दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बॉबी को मारने की योजना बनाई। अभियुक्तों ने बॉबी को गाड़ी खरीदने के बहाने महरावल पुल के पास बुलाया । बॉबी अपने साथ मोहित को भी लेकर आया। मजबूरी में बॉबी के साथ साथ मोहित की भी हत्या करनी पड़ी। सभी ने मिलकर बॉबी और मोहित की गोली मारकर हत्या कर शवों को गाड़ी रिनोल्ट ट्राइबर में रखकर जंगल में खड़ी कर दी। गाड़ी के अन्दर डेसबॉर्ड से 50 हजार रुपये निकाले, जिनमें से 25 हजार रुपये हरीश व हरीश के दो अन्य साथी ले गए। 25 हजार रुपये धर्मेंद्र और बोस प्रताप ने आपस मे बांट लिए। यह भी पढ़ेंAligarh: होटल संचालक व उसके दोस्त की गोली मारकर हत्या, बंद कार में मिलीं लाश,प्लास्टिक के बोरों से ढके थे शीशे ये हुए गिरफ्तार धर्मेन्द्र उर्फ धलुआ पुत्र ओमप्रकाश निवासी जिरौली डोर थाना लोधा अलीगढ़ बौस प्रताप सिंह उर्फ देव पुत्र रामकुमार सिंह निवासी ग्राम जिरौली डोर थाना लोधा अलीगढ़

#CityStates #Aligarh #UttarPradesh #DoubleMurderCase #KhairAligarh #AligarhCrimeNews #AligarhNews #MurderKhulasa #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 16:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दोहरा हत्याकांड: होटल संचालक व उसके साथी की हत्या में दो गिरफ्तार, मारने की वजह आई सामने #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #DoubleMurderCase #KhairAligarh #AligarhCrimeNews #AligarhNews #MurderKhulasa #VaranasiLiveNews