Bareilly News: रामपुर निवासी पशु तस्करी के दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

एक के पैर में लगी गोली, अवैध हथियार, पशु तस्करी के औजार और चोरी की बाइक बरामदबहेड़ी। पशु तस्करी के आरोपियों से मंगलवार रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से एक आरोपी घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी रामपुर जिले के निवासी हैं।सीओ बहेड़ी अरुण कुमार ने बताया कि आठ जनवरी को गांव सुकटिया स्थित गन्ने के खाली खेत में प्रतिबंधित पशु की हत्या की गई थी। बहेड़ी थाना पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर टीम ने मंगलवार रात नारायण नगला के पास दबिश दी। वहां काले रंग की बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया। इस पर आरोपी खेतों की ओर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। इससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पता लगा कि वह रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र के गांव रेवड़ी कला का निवासी अबरार है। दूसरे आरोपी रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के गांव तोड़ीपुरा निवासी मुरसलीन को भी घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस पर फायरिंग की एक और रिपोर्ट दर्ज की गई है। उनके पास से दो तमंचे, दो कारतूस, चोरी की बाइक, औजार आदि बरामद किए गए। संवाद

#TwoAccusedOfAnimalSmugglingResidentOfRampurArrestedInEncounter #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 02:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: रामपुर निवासी पशु तस्करी के दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार #TwoAccusedOfAnimalSmugglingResidentOfRampurArrestedInEncounter #VaranasiLiveNews