Gurugram News: मारपीट कर लूटपाट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों से ऑटो बरामद, पुलिस कर रही मामले की छानबीनअमर उजाला ब्यूरो गुरुग्राम। पुलिस चौकी बुढ़ेडा की पुलिस ने चालक के साथ मारपीट करके ऑटो, मोबाइल व पर्स छीनकर ले जाने के मामले में दो आरोपियों को 31 दिसंबर को बुढेड़ा गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से ऑटो भी बरामद किया है। आगामी कार्रवाई के लिए आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपियों की पहचान बुढेड़ा गांव निवासी संदीप (28) और ललित उर्फ सुकू (25) के रूप में की है। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी नशा करने व चोरी करने के आदतन अपराधी हैं। नशे की पूर्ति के लिए उन्होंने ऑटो, मोबाइल व पर्स छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर पता चला कि संदीप पर छीनाझपटी व चोरी करने के तहत छह मामले गुरुग्राम में पहले भी दर्ज हैं। वहीं, ललित उर्फ सुकू पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, चोरी करने व शस्त्र अधिनियम के तहत 10 मामले दर्ज हैं। इस संदर्भ में 24 दिसंबर को एक व्यक्ति ने राजेंद्रा पार्क थाने में शिकायत दी थी।
#TwoAccusedArrestedInCaseOfAssaultAndRobbery #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 19:44 IST
Gurugram News: मारपीट कर लूटपाट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार #TwoAccusedArrestedInCaseOfAssaultAndRobbery #VaranasiLiveNews
