Tikamgarh News: नाबालिग से दुष्कर्म के बाद बनाया धर्मांतरण दवाब, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, दो फरार

टीकमगढ़ शहर में एक हाई स्कूल की छात्रा के साथ टीकमगढ़ से भागकर उसके साथ दुष्कर्म और धर्मांतरण का दवाब डालने का मामला सामने आया। इस मामले में टीकमगढ़ पुलिस कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि दो आरोपी फरार हैं। टीकमगढ़ शहर में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए दवाब बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी जाबिर खान सहित चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी जाबिर खान और उसके जीजा शाहरुख खान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी के पिता अब्बू खान और मामा अभी फरार हैं। टीकमगढ़ पुलिस कोतवाली के प्रभारी बृजेंद्र ने बताया कि पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी जाबिर खान उससे बातचीत करता था और लंबे समय से निकाह करने का दावाब बनाता था। जब उससे इनकार किया तो आरोपी ने उसे उसके परिवार को जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी पीड़िता के अनुसार तीन अक्तूबर को जाबिर खान उसे झांसा देकर घर से भगा ले गया। इसके बाद वह मऊरानीपुर ले गया और मऊरानीपुर में से झांसी फिर हरियाणा ले गया। पांच अक्तूबर को हरियाणा से वह कुलपहाड़ पहुंचे, जहां पर उसने सिंदूर और मंगलसूत्र पहनाकर नकली विवाह रचाया। इसके बाद आरोपी नाबालिग को छतरपुर स्थित अपने मामा के घर ले गया, जहां पर उसने चार दिन तक शारीरिक शोषण किया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 7 से 10 अक्तूबर तक वह छतरपुर में रही जहां आरोपी ने उसकी मर्जी के खिलाफ कई बार अबैध संबंध बनाएं। इन चार दिनों तक उसे डरा कर रखा गया। इसके बाद आरोपी रानीपुर में छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता टीकमगढ़ पहुंची। ये भी पढ़ें-महाकाल मंदिर की गरिमा से खिलवाड़, AI से बनाया आपत्तिजनक वीडियो, डोरेमोन भी शामिल; भक्तों में आक्रोश पुलिस ने किया मामला दर्ज 2 आरोपी गिरफ्तार पुलिस कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग के आवेदन पर पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों पर दुष्कर्म, मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराएं और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना के मुख्य आरोपी जाबिर खान और उसके जीजा शाहरुख खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी के पिता अब्बू खान और मामा की तलाश जारी है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि इन दोनों आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

#CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Tikamgarh #RapeCase #RapeOfAMinor #ConversionCase #PressureToConvert #TikamgarhCrime #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 10:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tikamgarh News: नाबालिग से दुष्कर्म के बाद बनाया धर्मांतरण दवाब, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, दो फरार #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Tikamgarh #RapeCase #RapeOfAMinor #ConversionCase #PressureToConvert #TikamgarhCrime #VaranasiLiveNews