Bareilly News: डेलापीर मंडी के पास लूटपाट करने के दो आरोपी गिरफ्तार

बरेली। डेलापीर फल मंडी के आसपास सक्रिय रहकर लूटपाट की घटनाएं करने के दो आरोपियों को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से लूटे गए जेवर, नकदी, तमंचा,चाकू व बाइक बरामद हुई है। इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि तीन अगस्त को डेलापीर फल मंडी के पास एक महिला से सोने की चेन दो नकाबपोश बदमाश लूट ले गए थे। इसकी रिपोर्ट पति अमित ने दर्ज कराई थी। फिर 16 सितंबर को भी डेलापीर फल मंडी के पास गुलशन नाम की महिला का पर्स दो बाइक सवारों ने लूट लिया था। इज्जतनगर थाना पुलिस सीसीटीवी व सर्विलांस के सहारे दोनों घटनाओं के खुलासे में लगी थी। पुलिस ने प्रेमनगर क्षेत्र के चौधरी तालाब निवासी उवैस और बिलाल को पीरबहोड़ा रोड से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से लूट का सामान बरामद किया गया है।इंस्पेक्टर ने बताया कि उवैस फल मंडी के पास चाय की दुकान चलाता है। बिलाल का दूध का काम है। बिलाल उवैस को दूध सप्लाई करता है। दोनों चाय की दुकान पर बैठे रहते थे और वहां बैठकर ही शिकार चिह्नित कर लेते थे। लूटपाट में जो भी सामान या नकदी हाथ लगती थी, उसे आपस में बांट लेते थे। दोनों पर पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया है। ब्यूरो

#TwoAccusedArrestedForLootingNearDelapirMandi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 02:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: डेलापीर मंडी के पास लूटपाट करने के दो आरोपी गिरफ्तार #TwoAccusedArrestedForLootingNearDelapirMandi #VaranasiLiveNews