Bareilly News: शिक्षक नेता की कार पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में शिक्षक नेता पर फायरिंग करने के बाद गाड़ी लेकर भाग रहे दो आरोपियों को क्योलड़िया थाना पुलिस ने गश्त के दौरान दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें जेल भेज दिया गया। रविवार की शाम थाना प्रभारी निरीक्षक वेद सिंह, उप निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह पुलिस फोर्स के साथ ठिरिया बन्नौजान धर्म कांटे के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच स्कॉर्पियो गाड़ी को चेक किया तो उसमें दो व्यक्ति नशे की हालत में मिले । पुलिस ने जब तलाशी उनके पास एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस दोनों अभियुक्तों को थाने लाकर पूछताछ की। एक आरोपी ने अपना नाम सचिन निवासी औरंगाबाद थाना हाफिजगंज बताया, दूसरे ने अनूप कुमार निवासी हाफिजगंज बताया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता लगा कि दोनों आरोपियों ने नवाबगंज में श्मशान भूमि के पास ओवरटेक करने के प्रयास में शिक्षक नेता के साथ मारपीट और फायरिंग कर गाड़ी में तोड़फोड़ की थी। दोनों अभियुक्तों पर नवाबगंज और हाफिजगंज में कई मुकदमे दर्ज हैं।
#CityStates #Bareilly #Crime #Police #Firing #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:08 IST
Bareilly News: शिक्षक नेता की कार पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल #CityStates #Bareilly #Crime #Police #Firing #VaranasiLiveNews
