चाइना डोर की कालाबाजारी: एक्शन में पुलिस; जालंधर में 20 और लुधियाना में 80 गट्टू पकड़े, चार गिरफ्तार
पंजाब में प्लास्टिक डोर (चाइना डोर) बच्चों, पक्षियों और राहगीरों के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। इसके बावजूद लोग बेधड़क इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि दुकानदार धड़ल्ले से इसे बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पुलिस चाइना डोर की कालाबाजारी करने वालों गिरफ्तार कर रही है। दो आरोपी गिरफ्तार, 20 गट्टू बरामद जालंधर के पुलिस थाना नूरमहल की पुलिस ने चाइना डोर बेचने वाले दो व्यक्तियों को काबू कर 20 गट्टू चाइना डोर बरामद किए हैं। एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क के दिशा-निर्देशों डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना प्रभारी नकोदर इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह की टीम ने कार्रवाई की। एसएसपी ने बताया कि एएसआई जसपाल सहित पुलिस पार्टी गश्त व चेकिंग के दौरान, चाइना डोर संबंधी मुखबिर खास से सूचना मिलने पर चीमा कलां चौक नूरमहल पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान कार पीबी-07-सीके-5264 स्विफ्ट को रोककर वाहन में सवार वरुण और नरेश कुमार निवासी बसी वजीद जिला होशियारपुर के कब्जे से चाइना डोर बरामद की गई। आरोपियों को काबू कर उनकी गाड़ी से प्लास्टिक बोरे से 20 गट्टू चाइना डोर बरामद किए गए। एसएसपी ने देहाती ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि चाइना डोर का उपयोग मानव जीवन, पक्षियों एवं पशुओं के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। चाइना डोर की बिक्री, खरीद, भंडारण या उपयोग कानूनी अपराध है। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण प्रतिबंध लागू है। किसी भी व्यक्ति द्वारा इस प्रतिबंध की उल्लंघना करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आम जनता से अपील है कि कानून का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाएं तथा किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना को दें। दो आरोपी काबू, चीनी डोर के 80 गट्टू बरामद लुधियाना के अलग-अलग थाना पुलिस ने चीनी डोर बेचने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी से आठ तो दूसरे आरोपी से चीनी डोर के 72 गट्टू बरामद किए गए। दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डेहलों के गांव दुलेह इलाके में करियाना दुकान की आड़ में पाबंदीशुदा चीन डोर बेचने वाले एक आरोपी को थाना डेहलों की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसकी दुकान से चीनी डोर के आठ गट्टू बरामद किए है। इस मामले में पुलिस ने दुलेह गांव के हरमिंदर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उधर, थाना डिवीजन छह पुलिस ने पतंगों की दुकान में चीनी डोर बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चीनी डोर के 72 गट्टू बरामद किए। अमृतसर में प्रशासन की चेतावनी, सख्त कार्रवाई होगी जिला प्रशासन ने चाइनीज डोर पर पाबंदी लगाई है, लेकिन यह सिर्फ कागजों तक सीमित नजर आ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से यह डोर शहरों में धड़ल्ले से आ रही है और कुछ दुकानदार इसे चोरी-छिपे बेच रहे हैं। चाइनीज डोर बच्चों, राहगीरों, पक्षियों और जानवरों के लिए बेहद खतरनाक है। बिजली की तारों से संपर्क में आने पर करंट लगने की घटनाएं सामने आई हैं। 2025 में कई लोग घायल हुए और कुछ अपनी जान खो चुके हैं। डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर विजय आलम सिंह ने कहा कि इस बार प्रशासन सख्ती दिखाएगा। कोई भी डोर बेचते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि बच्चे इस डोर का इस्तेमाल न करें और चोरी-छिपे बिक्री की जानकारी प्रशासन को दें। सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
#Crime #Jalandhar #Ludhiana #Amritsar #Chandigarh-punjab #ChineseKiteString #Police #Punjab #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 14:06 IST
चाइना डोर की कालाबाजारी: एक्शन में पुलिस; जालंधर में 20 और लुधियाना में 80 गट्टू पकड़े, चार गिरफ्तार #Crime #Jalandhar #Ludhiana #Amritsar #Chandigarh-punjab #ChineseKiteString #Police #Punjab #VaranasiLiveNews
