Chamoli News: सुरंगों के निर्माण से मकानों पर पड़ीं दरारें, पनाई के ग्रामीणों ने रोका काम
सुरंग के मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गएग्रामीणों ने गांव के विस्थापन और भूगर्भीय सर्वे की उठाई मांगएसडीएम ने मुआवजा देने का दिया आश्वासन, तब हुए शांतसंवाद न्यूज एजेंसीकर्णप्रयाग। सिवाई में मैक्स कंपनी की ओर निर्माणाधीन सुरंगों का काम पनाई के ग्रामीणों ने रोक दिया और सुरंग के मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया। इसके बाद वह धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने कहा कि सुरंग निर्माण के कारण उनके मकानों पर दरारें आ गई हैं जिससे उनके भवन असुरक्षित हो गए हैं। साथ ही पुल निर्माण कार्य के कारण होने वाले ध्वनि प्रदूषण के कारण भी ग्रामीणों को असुविधा हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव के विस्थापन और भूगर्भीय सर्वे कराने की मांग की। आंदोलन की सूचना पर एसडीएम और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के अंतिम स्टेशन सिवाई में मैक्स कंपनी की ओर से तीन सुरंगों और तीन पुलों का निर्माण किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को पनाई के ग्रामीणों ने निर्माणाधीन सुरंगों का काम रुकवा दिया और प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी की ओर से सुरंग निर्माण में ब्लास्टिंग का प्रयोग किया जा रहा है जिससे उनके मकानों पर दरारें पड़ने लगी हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य मुन्नी देवी ने कहा कि जैसे-जैसे सुरंग निर्माण कार्य बढ़ता जा रहा है उनके घरों को और अधिक नुकसान हो रहा। ऐसे में भविष्य में उनके मकान कभी भी गिर सकते हैं। नीतू देवी, नरोदा देवी ने कहा की कंपनी को नियोजित तरीके से सुरंग का निर्माण करना चाहिए। कहा कि पूर्व में भी ग्रामीणों की ओर से प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया था लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। मौके पर पहुंचे कर्णप्रयाग एसडीएम सोहन सिंह रांगड ने ग्रामीणों ने वार्ता की। एसडीएम ने कहा कि ग्रामीणों के घरों पर पड़ी दरारों का मुआवजा आरवीएनएल की ओर से दिए जाने पर सहमति बनी है। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। प्रदर्शनकारियों में वीरेंद्र गुंसाई, प्रदीप गुंसाई, सुमित गुंसाई, जय लाल, देवेंद्र गुंसाई, दीपक गुुसाईं और चौकी इंचार्ज लंगासू अमनदीप सिंह आदि मौजूद रहे। कोटभूगर्भीय विशेषज्ञों की ओर से गांव का सर्वे कर लिया गया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद विस्थापन की कार्रवाई की जाएगी। - कल्याण सिंह, जनसंपर्क अधिकारी आरवीएनएल, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना।
#TunnelConstructionHasCausedCracksInHouses #AndVillagersInPanaiHaveStoppedTheWork. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 19:23 IST
Chamoli News: सुरंगों के निर्माण से मकानों पर पड़ीं दरारें, पनाई के ग्रामीणों ने रोका काम #TunnelConstructionHasCausedCracksInHouses #AndVillagersInPanaiHaveStoppedTheWork. #VaranasiLiveNews
