टीटीई पर छेड़खानी का मुकदमा: साढ़े तीन माह पहले हीराकुंड एक्सप्रेस का है मामला, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
साढ़े तीन माह पहले हीराकुंड एक्सप्रेस के एसी कोच में बिना टिकट पत्नी संग यात्रा कर रहे सिपाही और टीटीई के बीच हुए विवाद का मामला फिर गर्मा गया है। महिला ने टीटीई के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए जीआरपी थाना ललितपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ललितपुर के रेलवे कॉलोनी में रहने वाली महिला ने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका पति जीआरपी में है। वह 30 जून को पति के साथ हीराकुंड एक्सप्रेस में जनरल टिकट लेकर झांसी से ललितपुर जा रही थी। तबीयत खराब होने के कारण वह एसी कोच बी-1 में सवार हो गई। वह गेट पर बैठी थी जबकि पति कोच में था। रास्ते में कटनी में तैनात टीटीई दिनेश कुमार ने उससे टिकट मांगा। जनरल टिकट दिखाने पर टीटीई अभद्रता करने लगा। उसने जुर्माना भरने की बात कहते हुए बदतमीजी करने से मना किया। महिला का आरोप है कि टीटीई ने उसे अकेला समझकर छेड़खानी की और एक तरफ ले जाने लगा। इस पर उसने टीटीई को बताया कि उसके पति सरकारी कार्य से झांसी गए थे, वह भी इसी कोच में हैं। इसके बाद उसने पति के पास पहुंचकर पूरी बात बताई। तभी टीटीई पीछा कर आया और उसके पति व साथी पुलिसकर्मी से भी अभद्रता की। पति ने फोन पर जीआरपी ललितपुर से शिकायत की। इस पर जीआरपी टीटीई को पकड़कर थाने ले गई। थाने में टीटीई ने समझौता कर लिया और माफी मांगी। इसके बाद उसने इस मामले की शिकायत 23 जुलाई को रेलवे एसपी से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बाद में उसने न्यायालय की शरण ली। जीआरपी प्रभारी ललितपुर योगेंद्र सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर टीटीई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। टीटीई की शिकायत पर चल रही है मामले की जांच जून में हुई घटना के बाद पूरे मामले की जानकारी टीटीई ने जबलपुर मंडल के अफसरों को दी थी। इसके बाद इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गनाइजेशन ने टीटीई के साथ अभद्रता किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। जबलपुर के सीनियर डीसीएम ने झांसी डीआरएम को इस संबंध में पत्र लिखकर जांच की मांग की थी। डीआरएम के आदेश पर तीन अफसरों की कमेटी मामले की जांच कर रही है। अभी जांच पूरी नहीं हो पाई है।
#CityStates #Lalitpur #Grp #Tte #MolestationCase #TteCase #Court #Case #Train #VeeranganaLaxmibaiStationJhansi #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 06:33 IST
टीटीई पर छेड़खानी का मुकदमा: साढ़े तीन माह पहले हीराकुंड एक्सप्रेस का है मामला, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Lalitpur #Grp #Tte #MolestationCase #TteCase #Court #Case #Train #VeeranganaLaxmibaiStationJhansi #VaranasiLiveNews
