Panipat News: छेड़छाड़ के आरोप में फंसे टीटीई को ड्यूटी से हटाया

पानीपत। झेलम एक्सप्रेस में 29 दिसंबर को टीटीई और युवतियों के बीच हुए विवाद की रेलवे अधिकारियों ने विभागीय जांच शुरू कर दी है। विभागीय जांच पूरी होने तक टीटीई को ड्यूटी से हटा दिया है। वहीं जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी। उधर, टीटीई की शिकायत पर जम्मू की नौ युवतियों के खिलाफ भी पानीपत जीआरपी थाने में ड्यूटी के दौरान हमला करने और सरकारी काम बाधा पहुंचाने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।जानकारी के अनुसार झेलम एक्सप्रेस में 29 दिसंबर को दिल्ली से जम्मू जा रही नौ युवतियों और टीटीई विनोद में कहा-सुनी हो गई थी। इसके बाद युवतियों ने टीटीई पर छेड़खानी करने के आरोप लगाए थे और अंबाला जीआरपी थाने ने जीओ एफआईआर लिखकर थाना पानीपत को भेजी थी। पुलिस ने मामले की जांच की तो कई अलग तथ्य सामने आए। टीटीई विनोद ने युवतियों पर बिना टिकट यात्रा करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि एसी बी-4 कोच में नौ युवतियां दिल्ली से जम्मू तक बिना टिकट यात्रा कर रहीं थीं। समालखा स्टेशन के पास टिकट दिखाने को कहा । टिकट न होने पर उन्होंने उनसे नियमानुसार जुर्माना जमा कर टिकट लेने को कहा। इसी बात पर विवाद बढ़ गया। विवाद के दौरान समालखा स्टेशन पर दो बार चेन पुलिंग की गई। हालात बिगड़ने पर अंबाला में रेलवे अधिकारियों ने युवतियों और टीटीई को ट्रेन से उतारा लिया। इसके बाद महिलाओं ने अंबाला कैंट जीआरपी थाने में टीटीई के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया, जिसकी जांच पानीपत जीआरपी को सौंपी गई। टीटीई की शिकायत पर सभी नौ युवतियों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। संवाद

#TTEAccusedOfMolestationRemovedFromDuty #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2026, 02:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: छेड़छाड़ के आरोप में फंसे टीटीई को ड्यूटी से हटाया #TTEAccusedOfMolestationRemovedFromDuty #VaranasiLiveNews