Wallet: क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट से यूजर्स के 62 करोड़ रुपए चोरी, जानिए कहीं आप भी तो नहीं हैं खतरे में?

क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। ऐसी एक घटना बाइनेंस के स्वामित्व वाले ट्रस्ट वॉलेट में आई जहां सेंध लग गई है। एक हैकिंग की घटना में लगभग $7 मिलियन (करीब 62 करोड़ रुपये) की चोरी हुई है। यह सुरक्षा चूक ट्रस्ट वॉलेट के क्रोम एक्सटेंशन के एक अपडेट के कारण हुई। कैसे हुई इतनी बड़ी सुरक्षा चूक रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक 'सप्लाई-चेन अटैक' था। हैकर्स ने ट्रस्ट वॉलेट के क्रोम एक्सटेंशन के वर्जन 2.68 में एक मैलेशियस कोड डाल दिया था। यह कोड सामान्य एनालिटिक्स फंक्शन जैसा दिखता था, जिससे इसे पकड़ना मुश्किल हो गया। जिन यूजर्स ने इस प्रभावित वर्जन (2.68) को इंस्टॉल किया और अपनी सीड फ्रेज या रिकवरी की का इस्तेमाल किया। उनका डाटा तुरंत हैकर्स के पास चला गया। जैसे ही यूजर्स ने लॉगिन किया, बैकग्राउंड में चल रहे इस कोड ने उनके वॉलेट का एक्सेस हैकर्स को दे दिया और फंड्स चोरी कर लिए गए। ट्रस्ट वॉलेट ने स्पष्ट किया है कि यह समस्या केवल क्रोम ब्राउजर एक्सटेंशन तक सीमित थी और उनके मोबाइल एप्स या ब्लॉकचेन नेटवर्क पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। यूजर्स को मिलेगा रिफंड ट्रस्ट वॉलेट ने अपनी गलती मानते हुए तुरंत एक सुधार जारी किया है और नया वर्जन 2.69 जारी कर दिया है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "हमने पुष्टि की है कि लगभग $7 मिलियन का नुकसान हुआ है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी प्रभावित यूजर्स को रिफंड दिया जाए"। बाइनेंस फाउंडर का आश्वासन बाइनेंस के संस्थापक चांगपेंग झाओ ने भी भरोसा दिलाया कि, "ट्रस्ट वॉलेट नुकसान की भरपाई करेगा। टीम अभी भी जांच कर रही है कि हैकर्स नया वर्जन सबमिट करने में कैसे सफल रहे"। अगर आप ट्रस्ट वॉलेट एक्सटेंशन यूजर हैं, तो तुरंत करें ये काम अगर आप अपने डेस्कटॉप पर ट्रस्ट वॉलेट का ब्राउजर एक्सटेंशन v2.68 इस्तेमाल कर रहे थे, तो आपको तुरंत नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने चाहिए। स्टेप 1: एक्सटेंशन न खोलें अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, अपने डेस्कटॉप पर ट्रस्ट वॉलेट ब्राउजर एक्सटेंशन (v2.68) को ओपन न करें। स्टेप 2: एक्सटेंशन सेटिंग्स में जाएं अपने क्रोम ब्राउजर के एड्रेस बार में यह लिंक chrome://extensions/ कॉपी-पेस्ट करें और एंटर दबाएं। स्टेप 3: एक्सटेंशन बंद करें अगर ट्रस्ट वॉलेट के नीचे टॉगल बटन ऑन है, तो उसे क्लिक करके ऑफ कर दें। स्टेप 4: डेवलपर मोड ऊपर दाएं कोने में दिख रहे डेवलपर मोड पर क्लिक करें। स्टेप 5: अपडेट करें अब ऊपर बाएं कोने में दिख रहे अपडेट बटन पर क्लिक करें। स्टेप 6: वर्जन चेक करें सुनिश्चित करें कि अब वर्जन नंबर 2.69 हो गया है। यह नवीनतम और सुरक्षित वर्जन है।

#MobileApps #National #TrustWallet #CryptoHack #Binance #CyberSecurity #CryptoNews #Blockchain #CryptoWallet #Web3 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 15:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Wallet: क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट से यूजर्स के 62 करोड़ रुपए चोरी, जानिए कहीं आप भी तो नहीं हैं खतरे में? #MobileApps #National #TrustWallet #CryptoHack #Binance #CyberSecurity #CryptoNews #Blockchain #CryptoWallet #Web3 #VaranasiLiveNews