ग्रेटर नोएडा से गुजरात तक जल्द दौड़ेगी ट्रक ऑन ट्रेन: DFCCIL ने शुरू किया काम, एनसीआर के उद्यमियों को फायदा

अगले साल डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया (डीएफसीसीआईएल) के वेस्टर्न कॉरिडोर पर ट्रक ऑन ट्रेन (टीओटी) ग्रेटर नोएडा तक दौड़ती दिखेगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। अभी गुजरात के पालनपुर से न्यू रेवाड़ी के बीच ट्रक ऑन ट्रेन चल रही हैं जो ग्रेटर नोएडा तक आएंगी। इसका लाभ नोएडा-ग्रेटर नोएडा के साथ-साथ एनसीआर के उद्यमियों और कारोबारियों को मिलेगा। वे अपना उत्पाद कम समय और खर्च में भेज सकेंगे। डीएफसीसीआईएल का वेस्टर्न कॉरिडोर ग्रेटर नोएडा से मुंबई तक बन रहा है। कुछ अलग-अलग हिस्सों में अभी काम अधूरा है। तैयार कॉरिडोर पर माल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। इसी में डीएफसीसी ने हरियाणा के न्यू रेवाड़ी से गुजरात के पालनपुर तक ट्रक ऑन ट्रेन सेवा चलाई है। इन माल गाड़ियों के डब्बों पर ट्रक को रखकर एकजगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा रहा है। 12 से 15 घंटे में आ जाते हैं ट्रक ट्रक सड़क मार्ग से वहां से यहां आ-जा रहे थे। अफसरों ने बताया कि इसमें 20 से 25 घंटे का समय लगता है लेकिन मालगाड़ी से 12 से 15 घंटे में ट्रक आ जाते है। समय और पैसों की बचत हो रही है। गुजरात से अभी दूध रेवाड़ी आ रहा है। समय कम लगने से दूध खराब होने का खतरा कम रहता है। कारोबारियों को टीओटी सेवा काफी पसंद आ रही है। साल दर साल इसका उपयोग बढ़ता जा रहा है। 2022-23 में जहां 71 ट्रिप में 1389 वैगन का उपयोग हुआ वहीं 2024-25 में यह बढ़कर 18309 पहुंच गया। मालगाड़ी के ट्रिप की संख्या 730 रही थी। ग्रेटर नोएडा तक चलने के बाद यह संख्या कई गुना बढ़ जाएगी।

#CityStates #Noida #TruckOnTrain #DelhiNcr #GreaterNoida #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 09:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ग्रेटर नोएडा से गुजरात तक जल्द दौड़ेगी ट्रक ऑन ट्रेन: DFCCIL ने शुरू किया काम, एनसीआर के उद्यमियों को फायदा #CityStates #Noida #TruckOnTrain #DelhiNcr #GreaterNoida #VaranasiLiveNews