Patiala: शहरवासियों की मांग पूरी, पटियाला के ऐतिहासिक भूतनाथ मंदिर के पास बनेगा त्रिशूल चौक
पटियाला शहर के ऐतिहासिक और धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण इलाकों की सूरत बदलने की कड़ी में आज एक बड़ा कदम उठाया गया है। पटियाला (शहरी) विधायक अजीतपाल सिंह कोहली ने भूतनाथ मंदिर के पास एक शानदार 'त्रिशूल चौक' बनाने का प्रस्ताव दिया है। विधायक द्वारा नगर निगम के मेयर को लिखे गए ऑफिशियल लेटर के बाद इलाके के निवासियों और सनातन धर्म के अनुयायियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस मौके पर योगेश टंडन, राजेश कुमार राजू साहनी, जिमी गुप्ता, कुशल चोपड़ा, आशीष नैयर, नरेश कुमार काका आदि मौजूद थे। लंबे समय से की जा रही थी मांग गौरतलब है कि भूतनाथ मंदिर के आसपास रहने वाले निवासियों और भक्तों की लंबे समय से मांग थी कि ट्रैफिक की समस्या के समाधान और धार्मिक आस्था के सम्मान के तौर पर इस इलाके में एक चौक बनाया जाए। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए अजीतपाल सिंह कोहली ने मेयर को ऑफिशियल लेटर लिखकर जल्द से जल्द एक्शन लेने की अपील की है। शहर की खूबसूरती में लगेंगे चार महीने कोहली ने अपने लेटर में कहा है कि जिस तरह पटियाला में हरि सिंह नलवा चौक, अग्रसेन चौक, मेजर कुलदीप सिंह आहलूवालिया चौक और खंडा चौक जैसे यादगार चौक पहले ही बन चुके हैं, उसी तरह भूतनाथ मंदिर के पास 'त्रिशूल चौक' बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ ट्रैफिक सिस्टम बेहतर होगा, बल्कि पटियाला शहर की खूबसूरती और हेरिटेज लुक भी निखरेगा। सनातनियों ने विधायक का धन्यवाद किया इस फैसले की खबर मिलते ही शहर के अलग-अलग सनातनी संगठनों और भूतनाथ मंदिर कमेटी के सदस्यों ने विधायक अजीतपाल सिंह कोहली का धन्यवाद किया। नेताओं ने कहा कि विधायक कोहली ने लोगों की भावनाओं को समझते हुए यह सराहनीय कदम उठाया है।
#CityStates #Patiala #BhoothnathTemple #Punjab #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 18:51 IST
Patiala: शहरवासियों की मांग पूरी, पटियाला के ऐतिहासिक भूतनाथ मंदिर के पास बनेगा त्रिशूल चौक #CityStates #Patiala #BhoothnathTemple #Punjab #VaranasiLiveNews
